नारी समृद्धि योजना पर गरमाई सियासत: AAP ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा - 'केजरीवाल गांरटी देकर उसे पूरा करते हैं जबकि BJP केवल जुमला देती है'

AAP ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा - केजरीवाल गांरटी देकर उसे पूरा करते हैं जबकि BJP केवल जुमला देती है
  • नारी समृद्धि योजना को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने
  • आप ने बीजेपी पर लगाया वादा पूरा न करने का आरोप
  • सीएम रेखा गुप्ता ने दिया जबाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन को अभी एक दिन ही पूरा हुआ है और कई मुद्दों पर पूर्व की आप सरकार और वर्तमान की बीजेपी सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा सिर्फ जुमले देती है, जबकि अरविंद केजरीवाल "असली गारंटी" देते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं।

'बीजेपी केवल जुमले देती है'

'आप' की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने नारी समृद्धि योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना शुरू करने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया। इससे साबित हो गया कि भाजपा केवल जुमले देती है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने जब दिल्ली में 'बिजली हाफ और पानी माफ' की गारंटी दी थी, तो इसे न केवल पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई, बल्कि दिल्लीवासियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली 24 घंटे दी गई। भाजपा सरकार ने 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं के खातों में 2,500 रुपये देने की गारंटी दी थी, लेकिन गुरुवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।

आप प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में भाजपा का कोई एजेंडा नहीं है। जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा करना भाजपा की जिम्मेदारी है। हम दिल्लीवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए भाजपा को मजबूर करेंगे।

बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी आज महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देने की 'महिला समृद्धि योजना' को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा था। जिस पर पलटवार करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, तो काम हमें ही करने दीजिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो भी वादे हमने जनता से किए थे, वो सभी पूरे होंगे। हमने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना को लागू करने के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   21 Feb 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story