नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग गांवों में लगाएगा एक करोड़ फलदार वृक्ष

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग गांवों में लगाएगा एक करोड़ फलदार वृक्ष

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचने के साथ ही घर-घर में फलदार वृक्ष भी रोपे जाएंगे। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तेज गति से कार्य कर रहा है। विभाग 16 से 22 जुलाई तक 'एक नल, एक पेड़' कार्यक्रम के जरिए वृहद वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बनेगा।

दरअसल, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के साथ हरियाली के सात दिवसीय अनूठे अभियान में करीब एक करोड़ से अधिक फलदार वृक्ष रोपे जाएंगे। अब तक की सबसे बड़ी टीम जमीनी स्‍तर पर कमान संभालती नजर आएगी। प्रदेश भर के सभी कलस्टरों की 150 आईएसए एजेंसियों के लगभग 3750 सदस्‍य, अधिशासी अभियंता, जिला समन्‍वयक, डीसी, अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगें।

विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने ताबड़तोड़ बैठकें कर विभागीय अधिकारियों को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के निर्देश जारी किये हैं। इस महाअभियान की मॉनिटरिंग की कमान प्रमुख सचिव ने जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह को सौंपी है।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को प्रतिदिन पोर्टल पर पौधरोपण की रिपोर्ट को अपडेट करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि हर घर जल योजना के तहत एक करोड़ 38 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर देश में यूपी दूसरे पायदान पर काबिज है। अब वृक्षारोपण अभियान में नल के साथ पेड़ लगाकर जल जीवन मिशन नया कीर्तिमान स्‍थापित करेगा। गांव में हर घर में अमरूद, सहजन, अनार, शहतूत, नींबू, कटहल, सरीफा, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, जामुन, बड़हल व अन्‍य फलदार पेड़ों को लगाया जाएगा।

नल कनेक्‍शन पाने वाले ग्रामीण परिवार फलदार पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लेंगे। छह वर्ष में 135 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का यूपी सरकार ने कार्य किया है। 80 प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित हैं। इस वर्ष वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story