हरियाणा सियासत: 'मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की...', बीजेपी नेता अनिल विज के बयान से हरियाणा में सियासत गर्म
- हरियाणा में सियासत गर्म
- अनिल विज और नायब सिंह सैनी के बीच टेंशन
- मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की- अनिल विज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सीनियर मंत्री अनिल विज के बीच टेंशन देखने मिल रही है। शुक्रवार को अनिल विज ने सीएम सैनी को 'हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री' करार दिया था। इसके बाद शनिवार को अनिल विज ने एक बार फिर से तेवर दिखाए हैं। शनिवार को अनिल विज आज पुष्पा अंदाज में दिखे और झुकेगा नहीं वाला पुष्पा साइन ऑफ किया।
पत्रकारों से अनिल विज ने कहा कि मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं। मेरी कोई हैसियत नहीं कि मैं कुछ बोलूं। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं। आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। विज ने कहा कि मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है, जो जारी रहेगी।
'हुड्डा का साहब का धन्यावाद'
काग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- हरियाणा में अफसरशाही हावी है और मंत्रियों को मंत्री नहीं माना जाता है। इस मामले पर जब मीडिया पत्रकारों ने अनिल बिज से भी सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यावाद।
हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कल दो टूक कहा था कि वे अब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। विज ने कहा था कि इस मीटिंग में उनके दिए आदेश लागू नहीं किए जाते।
Created On :   1 Feb 2025 5:11 PM IST