MP Budget 2025: एमपी में बजट आज 'मेरा बजट' नाम से हुआ पेश, वित्त मंत्री की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

- एमपी में आज बजट हुआ पेश
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया था बजट पेश
- वित्त मंत्री की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमपी के वित्त मंत्री ने जगदीश देवड़ा ने 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया है। जिसके बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बजट के बारे में बात करते हुए कहा है कि, हमने सभी का ख्याल रखा है, इसलिए ही हम इस बार 'मेरा बजट' बुक लाए हैं। इस बुक में क्यूआर कोड भी है।
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री की पहली प्रतिक्रिया
राज्य के बजट पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कहते हैं, "यह बजट समाज के सभी वर्गों - युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए है। हमने सभी का ख्याल रखा है। इसलिए, हम इस बार 'मेरा बजट' बुक लेकर आए हैं, जिसमें क्यूआर कोड भी है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था... हम पारदर्शिता चाहते थे, ताकि लोग बजट के बारे में जान सकें।
बजट के कुछ बड़े फैसले
प्रदेश में 900 से ज्यादा IIT हो जाएंगी 9 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ तैयार किए जाएंगे।लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ेगी। पेंशन योजना से जोड़ी जाएंगी। सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान, जिला मुख्यालय पर खेलो इंडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे, पंचायत और ग्रामीण विकास के लिए 19 हजार 50 करोड़ नगरीय विकास के लिए 18 हजार 715 करोड़। साथ ही किसान प्रोत्साहन योजना के लिए 5230 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2,000 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई अन्य बड़े फैसले लिए गए हैं।
Created On :   12 March 2025 6:08 PM IST