एमपी बजट 2025: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे विधानसभा, कुछ ही देर पेश होग बजट, किसपर होगा खास फोकस? बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे विधानसभा, कुछ ही देर पेश होग बजट, किसपर होगा खास फोकस? बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक
  • आज पेश होगा एमपी का बजट
  • नेताओं के विधानसभा में आने का सिलसिला जारी
  • मोहन यादव ने की कैबिनेट बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के लिए आज (बुधवार, 12 मार्च) का दिन बहुत अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। वह विधानसभा पहुंच चुके हैं। बाकी नेताओं के भी आने का सिलसिला जारी है। कुछ ही देर में बजट पेश होने वाला है। बजट 2025-26 में सड़क, ऊर्जा, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों पर खास फोकस किया जाएगा। आपको बता दें कि, बजट पेश होने से पहले एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की है।

बजट में किसपर होगा खास फोकस?

मध्य प्रदेश बजट पेश होने से पहले उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट में चारों वर्गों- महिला, युवा, किसान और गरीब पर ध्यान दिया जाएगा। बिजली, सड़कों का विस्तार, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, योजनाएं, उद्योग, रोजगार को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा। राज्य द्वारा लिया गया ऋण भारत सरकार की अनुमति से लिया जाता है और पूंजीगत कार्यों पर खर्च किया जाता है।

यह भी पढ़े -टीएमसी नेता पर लगा बीजेपी महिला कार्यकर्ता के दुष्कर्म करने का आरोप, गरमाई सियासत, अग्निमित्रा पॉल ने साधा ममता सरकार पर निशाना

मोहन यादव और जगदीश देवड़ा की मुलाकात

बजट से पहले कैबिनेट मीटिंग

सीएम मोहन यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी कि बजट पेश होने से पहले बीजेपी विधायक दल की कैबिनेट मीटिंग होगी। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत होने से पूर्व आज मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित कर विधायकगणों से प्रदेश की विकास परक योजनाओं, जनकल्याणकारी फैसलों एवं नीतिगत निर्णयों पर मंथन किया।

Created On :   12 March 2025 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story