Land For Job Scam: राबड़ी देवी-तेज प्रताप यादव से ED की पूछताछ के बाद मीसा भारती की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सब सवाल के दिए जवाब, लालू यादव से पूछताछ कल

राबड़ी देवी-तेज प्रताप यादव से ED की पूछताछ के बाद मीसा भारती की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सब सवाल के दिए जवाब, लालू यादव से पूछताछ कल
  • राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद मीसा भारती का रिएक्शन
  • कहा- हमने सारे जवाब दिए
  • लालू यादव ने ईडी कर करेगी सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ईडी ने मंगलवार (18 मार्च) को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की। इस दौरान राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती भी वहां मौजूद थीं। चार घंटे तक चली ईडी की पूछताछ के बाद मिसा भारती की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा पूछे गए सभी सवाल का जवाब दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार (19 मार्च) को लालू यादव से ईडी पूछताछ करेगी।

मीसा भारती की पहली प्रतिक्रिया

आरजेडी नेता मीसा भारती ने ईडी के समन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हम समय पर पहुंचे और उन्होंने जो भी सवाल पूछे, उनका जवाब दिया। वह अपनी ड्यूटी कर रहे थे और हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की और हमारे कार्यकर्ता जो बाहर थे, वह अपना फर्ज निभा रहे थे। उन्होंने बताया कि कल यानी कि बुधवार को लालू यादव को समन किया गया है।

ईडी के 7 अहम सवाल

ईडी ने लालू परिवार से कई सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक इनमें कुछ अहम सवाल यह थे- तेजस्वी यादव के नाम पर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? सगुना मोड़ पर स्थित अपार्टमेंट को खरीदने के लिए पैसे कैसे आए? जितनी भी जमीन लालू परिवार के पास है वह कैसे ली गई? राबड़ी देवी से पूछा गया कि जिन लोगों से आपने नौकरी के बदले में जमीन ली उनसे पहली बार कब मुलाकात हुई? जिन लोगों से जमीन ली उन्हें कैसे जानती थीं आप (राबड़ी देवी)? अपार्टमेंट का निर्माण कार्य कब से शुरू हुआ था?

Created On :   18 March 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story