उत्तर प्रदेश: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति
- दयाशंकर मिश्रा को मिली मिल्कीपुर की जिम्मेदारी
- सीएम की अगुवाई में 6 मंत्रियों की टीम गठित
- बीजेपी ने बूथ कमिटियों का किया गठन
डिजिटल डेस्क, मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीतने के मकसद से भाजपा ने रणनीति बना ली है। बीजेपी ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 6 मंत्रियों की एक टीम बनाई है। टीम में सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल हैं। बीजेपी इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मिली हार का बदला लेना है। यूपी सरकार में मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा को मिल्कीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी ने बूथ कमिटियों का भी गठन कर लिया है।
बीजेपी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति अपनाई है। बीजेपी की इस चुनावी प्लानिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर टोली बनाकर जनता से सीधा संवाद और जनसंपर्क करने को कहा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश देते हुए हर बूथ से लेकर गांव-गांव जाकर जनता से संवाद और संपर्क करें और सरकार की नीतियों की जानकारी साझा करने को कहा है। सीएम योगी विधानसभा क्षेत्र का तीन बार दौरा भी कर चुके है। आपको बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी। मिल्कीपुर में सपा बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए निशाना साध रहे है।
Created On :   6 Jan 2025 8:07 PM IST