मायावती का बयान: अंबेडकर के मामले पर नहीं रुक रही राजनीति, मायावती का बयान आया सामने, कांग्रेस और भाजपा हैं एक ही थाली के चट्टे-बट्टे- मायावती

अंबेडकर के मामले पर नहीं रुक रही राजनीति, मायावती का बयान आया सामने, कांग्रेस और भाजपा हैं एक ही थाली के चट्टे-बट्टे- मायावती
  • अंबेडकर मामले पर नहीं रुक रही सियासत
  • मायावती का बयान आया सामने
  • मायावती ने किया देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए हुए बयान को लेकर सियासत गर्माती हुई नजर आ रही है। जो कि थमने का बिल्कुल नाम नहीं ले रही है। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी इस मामले को लेकर एक दूसरे पर लगातार पलटवार कर रहे हैं। वहीं, आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया है। ऐसे में पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है।

मायावती ने एक्स पर क्या लिखा?

अमित शाह की तरफ से भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अमित शाह की तरफ से संसद में किए अनादर को लेकर देशभर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा वा देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुनाईयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस या बीजेपी के अलावा और भी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। वे बाबा साहेब के आत्म-सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के लिए षडयंत्र में लगी रहती हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि, सही में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्म लिए महान संत, गुरू, महापुरुष को पूरा-पूरा आदर सम्मान सिर्फ बीएसपी की तरफ से ही मिल पाया है। जो जातिवादी पार्टियों से देखा नहीं गया है। खासकर सपा ने तो द्वेष में नए जिले, नई संस्थाओं के साथ जनहित योजनाओं के भी नामों में तबदीली कर दी है।

देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। मायावती का कहना है कि, ऐसे महापुरुष को लेकर सांसद में इनकी तरफ से ऐसे शब्द कहे गए हैं, जो कि लोगों के लिए काफी अुद्वेलित, आक्रोशित वा आंदोलित हैं। अमित शाह की तरफ से किया गया ये अनादर लोगों के दिलों को काफी ठेस भी पहुंचा सकता है।

Created On :   22 Dec 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story