Manipur violence: 'PM दुनियाभर की यात्रा करते हैं, वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते', मणिपुर सीएम बीरेन सिंह की माफी पर कांग्रेस का पलटवार

PM दुनियाभर की यात्रा करते हैं, वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते, मणिपुर सीएम बीरेन सिंह की माफी पर कांग्रेस का पलटवार
  • मणिपुर सीएम एन. बीरेन सिंह ने मांगी माफी
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
  • मणिपुर आकर वहां की जनता से माफी मांगने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इसे लेकर सूबे के सीएम एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को माफी मांगी और सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भुलाकर शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की। मणिपुर सीएम के इस बयान के जरिए कांग्रेस पीएम मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि जिस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश और दुनिया की यात्रा करते हैं लेकिन वो मणिपुर जाकर वहां के लोगों से माफी क्यों नहीं मांगते?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर कहा कि मणिपुर के लोग पीएम के द्वारा की गई उनकी उपेक्षा को समझ नहीं पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम पर जानबूझकर मणिपुर दौरा करने से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई, 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं।'

पीएम अभी तक चुप क्यों?

जयराम रमेश ने आगे कहा, "19 महीने तक मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। सैकड़ों लोग मारे गए हजारों लोग विस्थापित हो गए। बात ये है कि मुख्यमंत्री ने आज क्या कहा है? बात ये है कि प्रधानमंत्री इस विषय पर अभी तक चुप क्यों हैं? वे मणिपुर क्यों नहीं गए, वे दुनिया भर में जाते हैं। उन्होंने मणिपुर का ठेका गृहमंत्री को दे दिया है। मुख्यमंत्री तो कठपुतली हैं, असली असफलता प्रधानमंत्री की है। मणिपुर की जनता पूछ रही है कि क्यों प्रधानमंत्री हमें नजरअंदाज कर रहे हैं। वे आज तक मणिपुर नहीं आए हैं लेकिन दुनिया के सारे देशों का भ्रमण कर रहे हैं। रीलीफ कैंप लगाकर उन्होंने कोई एहसान नहीं किया है, ये आपकी जिम्मेदारी है।"

क्या बोले थे सीएम बीरेन सिंह?

मंगलवार को मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने असम में हुए जातीय संघर्ष के राज्य की जनता से माफी मांगी। उन्होंने सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भुलाकर शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। पिछले 3 मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है इसका मुझे खेद है और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वाकई खेद है। मैं माफी मांगना चाहूंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "अब, मैं आशा करता हूं कि पिछले 3-4 महीनों की शांति की दिशा में प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी. मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ। हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा और एक नई जिंदगी शुरू करनी होगी। एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर, हम सभी को एक साथ रहना चाहिए।"

Created On :   31 Dec 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story