कैश फॉर क्वेरी मामला: संसद की एथिक्स कमेटी पर महुआ मोइत्रा ने लगाए चीर हरण करने का आरोप- 'बीजेपी महिला सांसदों ने एक शब्द नहीं बोला'
- महुआ ने लगाए निजी सवाल पूछने का आरोप
- बीजेपी महिला सांसदों पर भड़की महुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तृणमूल सासंद महुआ मोइत्रा से गुरुवार (2 नवंबर) को कैश फॉर क्वेरी मामले में संसद के एथिक्स कमेटी ने पूछताछ की। मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे हैं। अब इसी मामले में उनका बयान सामने आया है। एथिक्स कमेटी से पूछताछ के बाद उन्होंने इंडिया टुडे से बात की है। जिसमें उन्होंने अपनी तुलना द्रौपदी से की है और बीजेपी महिला सांसदों के सामने अपना चीर हरण बताया है।
इंडिया टूडे के मुताबिक, बीते दिन एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा से पूछताछ हुई। जिसके बाद वो सदन से बाहर आकर बोली, "एथिक्स कमेटी ने अपने सवालों के जरिए मेरा वस्त्र हरण किया। मैं धन्यवाद देना चाहती हूं बीजेपी की महिला सांसदों को जो वहां मौजूद थीं और यह सब सुनते हुए भी एक शब्द नहीं बोलीं।"
निजी सवाल पूछा गया- महुआ
महुआ ने आरोप लगाया कि, कमेटी ने पूछताछ करने के बहाने उनका अपमान किया। उनसे निजी सवाल पूछे गए जो एक नारी का अपमान है। जब निजी सवाल पूछे जा रहे थे तो उस समय बीजेपी की दो महिला सांसद भी थीं लेकिन वो चुप चाप इस तमाशे को देख रही थीं जो बहुत ही दुख की बात है। महुआ से सवाल पूछे जाने के लिए एथिक्स कमेटी का गठन हुआ है। जिसका अध्यक्ष बीजेपी के सांसद विनोद सोनकर हैं। इन्हीं कमेटी की सदस्य भाजपा की दो महिला सांसद अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल भी हैं जिनपर महुआ ने आरोप लगाए हैं।
डिफेंसिव और अहंकारी बर्ताव कर रही थीं महुआ- बीजेपी सांसद
महुआ ने कमेटी के अध्यक्ष पर निजी सवाल पूछे जाने का आरोप लगाते हुए कहा, "जब मुझसे ऐसे सवालों की बौछार हो रही थी तब वहां दो भाजपा महिला सांसद थीं, अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल जी, उनमें से किसी ने भी एक शब्द नहीं कहा।" वहीं महुआ के इस आरोप पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "जब हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में सवाल पूछे गए, तो महुआ मोइत्रा उग्र हो गईं। वह बहुत आक्रामक, असभ्य, डिफेंसिव और अहंकारी बर्ताव कर रही थीं। महुआ मोइत्रा ने वहां असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।"
Created On :   3 Nov 2023 11:18 AM IST