महाराष्ट्र में 'हिंदुत्व के मुद्दे' पर सियासत तेज: उद्धव ठाकरे का BJP और RSS पर तीखा हमला, कहा - 'देश उन लोगों के हाथ में चला गया है जिनका...'

- महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे पर गरमाई सियासत
- उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी बोला हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और भजापा आमने-सामने आ गए हैं। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा के हिंदुत्व को फर्जी बताया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत पर भी निशाना साधा है।
उद्धव ठाकरे का तीखा हमला
शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने क्रिकेट मैच का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं. हम विरोधियों को उड़ा देना चाहते हैं। यह मैच दुबई में चल रहा है, लेकिन पिछला मैच दुबई में हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच खेला गया था, यहां से कुछ कार्ड पास हुए थे।"
उन्होंने कहा, "अनुराग ठाकुर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बगल में बैठे हैं, जिन्होंने गावस्कर को सिखाया था। वहां वह बैडमैन भी बैठे थे। ये फर्जी नैरेटिव है। बीजेपी का हिंदुत्व फर्जी है। देश उन लोगों के हाथ में चला गया है, जिनका आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें आजादी की कीमत क्या पता होगी।"
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने आरएसएस चीफ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं, अरे आप नहीं हो सकते, काम को मजबूती से खत्म करने के लिए उद्धव ठाकरे की जरूरत है। अगर इतना ही है तो कल किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दीजिए। मां-बहनों को 2100 रुपये देने की घोषणा करें। मैंने कौन सा काम टाल दिया? अरे कारशेड स्थगित किया। मैंने होता तो धारावी को भी स्थगित करके दिखाया होता।"
भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, ''ये लोग कहते है हम भाषाविद् हैं। एक मराठी आदमी एक मराठी आदमी को मारता है। शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र में मैं मराठी हूं, देश में मैं हिंदू हूं। यह हमारी परिभाषा है, लेकिन आज तुम इसे मिटा रहे हो। हम चाहते हैं बीजेपी मुक्त राम। मैं हार नहीं मानूंगा। मैं राज्य को जीत के लाऊंगा।''
उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा, ''मैं हर जिले में शिवाजी महाराज की मूर्ति का निर्माण करूंगा। हम तो जयश्री राम बोलेंगे लेकिन आप से भी कहलवाएंगे जय शिवाजी। अब तो तुम भगवान के नाम पर झगड़ने लगे हो। आज तक जब मुंबई संकट में थी तो शिवसैनिक गौमूत्र लेकर नहीं बैठे थे।''
Created On :   9 March 2025 9:39 PM IST