Maharashtra politics: बीजेपी का होगा सीएम...एनसीपी और शिवसेना के खाते में जाएगा डिप्टी सीएम का पद, अजित पवार ने खत्म किया सस्पेंस
- बीजेपी को मिलेगा मुख्यमंत्री का पद
- एनसीपी और शिवसेना से बनेंगे डिप्टी सीएम
- 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा? चुनाव के बात से ही इस बात सस्पेंस बना हुआ सस्पेंस अब खत्म हो गया है। एनसीपी नेता अजित पवार के ताजा बयान से सूबे में महायुति सरकार के गठन की तस्वीर साफ हो गई है। उन्होंने कहा कि है राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा। वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री का पद जाएगा।
महायुति की बैठक में लिया फैसला
अजित पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र में सीएम भाजपा से ही होगा। यह फैसला दिल्ली में महायुति की बैठक में लिया गया। शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे।' सरकार गठन में देरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सरकार बनने में देरी हुई है। 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।
5 दिसंबर को होगा शपथग्रहण
राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा से एक मुख्यमंत्री और महायुति के अन्य दो दलों से दो डिप्टी सीएम होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा। एनसीपी नेता ने कहा कि हमने (महायुति) एक मजबूत दृष्टिकोण साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
शपथ ग्रहण को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसका हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में महायुति के खाते में राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें आई। इनमें 132 सीटें बीजेपी ने जीती और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। दूसरे नंबर पर शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की।
Created On :   30 Nov 2024 11:17 PM IST