लोकसभा चुनाव 2024: रुझान और मतगणना के बीच दिनभर ट्विटर पर क्या क्या चला, किसके नाम रहा ट्रेंड, यूजर्स ने बजाई किसकी बैंड?

रुझान और मतगणना के बीच दिनभर ट्विटर पर क्या क्या चला, किसके नाम रहा ट्रेंड, यूजर्स ने बजाई किसकी बैंड?
  • आज लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग
  • शुरुआती रुझानों में एनडीए की बहुमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। आज देश की 543 लोकसभा सीटों में से 542 सीटों पर नतीजे सामने आने वाले हैं। सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुई काउंटिंग में लगातार अलग-अलग रुझान सामने आ रहे हैं। इस दौरान एनडीए गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, इंडिया गठबंधन भी शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। इस बीच तमाम रुझानों को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मतगणना का दौर जितना दिलचस्प रहा उतना ही दिलचस्प दौर चला ट्वीटर पर। जहां आम मतदाताओं समेत अलग अलग दल नतीजों पर मजेदार और तंज भरे ट्वीट करते रहे। आपको बताते हैं रुझान और नतीजों के बीच ट्वीटर पर किस तरह चुनावी ट्वीट्स का दौर जारी रहा।

नेताओं ने साधा एक-दूसरे पर निशाना

शुरुआती रुझानों पर यूजर्स के फनी रिएक्शन

स्मृति इरानी की हार पर यूजर्स को खुशी

Created On :   4 Jun 2024 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story