Bihar Politics: बिहार बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- विधानसभा में जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा गया

बिहार बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- विधानसभा में जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा गया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के बजट को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बजट सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पढ़ा है।

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार सरकार ने आज बजट का सरकारी पन्नों पर झूठ और जुमलों की स्याही से लिखा भाषण पढ़ा है। जमीनी सच्चाई यह है कि बिहार आधुनिक सुविधाएं तो छोड़िए अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सरकार राजस्व सृजन कर नहीं पा रही है लेकिन बजट को बढ़ा दे रही है। इन्हें कुर्सी और सरकार बचाने की चिंता है लेकिन हमें बिहार बचाने और बनाने की चिंता है।

    बिहार विधानसभा में सोमवार (3 मार्च) को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने साल 2025-26 का बजट पेश किया। बिहार के लिए कुल 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। महिलाओं और स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय साल 2025 और 2026 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ और ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193 रुपये खर्च किया जाएगा।

    बिहार के लिए बड़ी घोषणा

    - बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये

    - बिहार के सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड

    - बाजार समितियों का सशक्तिकरण

    - बिजली कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 395 करोड़ रुपये

    - परिवहन सेवा के लिए तीस करोड़ रुपये

    - महिलाओं के लिए पिंक शौचालय

    - गरीब लड़कियों की शादी के लिए मंडप का निर्माण

    - बिहार के प्रमुख शहरों में काम कर रही महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना

    - महिलाओं के लिए जिम जिसमें होंगी महिला ट्रेनर

    - बनाए जाएंगे प्रवाइवेट मेडिकल कॉलेज

    - 108 चिकित्सा केंद्रों की शुरुआत

    - ज्यादा रिछड़े छात्रों के लिए दुगनी स्कॉलरशिप

    - अगर महिलाएं ई-रिक्शा लेती हैं तो उसके लिए मदद राशि प्रदान की जाएगी

    - थाने के पास मिलेंगे महिला सिपाहियों को घर

    - बिहार में 4 घंटे के अंदर सफर का टारगेट

    - एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए 60974 करोड़ रुपये

    - महिलाओं के लिए पिंक बस जिसमें महिला ड्राइवर-कंडक्टर होंगी मौजूद

    Created On :   3 March 2025 11:12 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story