Wakf Amendment Bill Passed: 'मुस्लिम समाज खौफ में है', जेडीयू नेता खालिद अनवर का बड़ा बयान, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी में आ रही दरार?

मुस्लिम समाज खौफ में है, जेडीयू नेता खालिद अनवर का बड़ा बयान, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पार्टी में आ रही दरार?
  • जेडीयू नेताओं का विरोध
  • खालिद अनवर का बड़ा दावा
  • कहा- बिल से है नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सिर्फ जेडीयू के ही नहीं बल्कि कई पार्टियों के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिल को लेकर जेडीयू ने अपना पक्ष अच्छी तरह से नहीं रखा। पार्टी के स्टैंड की आलोचना हो रही है। इस कड़ी में JDU के MLC खालिद अनवर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज भय में है। विपक्ष नैरेटिव सेट करने में सफल रही है। केंद्र सरकार अपनी बातें बताने में सफल नहीं रही है।

'मुस्लिम समाज डरा हुआ है'

खालिद अनवर ने कहा कि मुस्लिम समाज खौफ में है। डरा हुआ है। भरोसा टूटा है। विपक्षी पार्टियां नैरेटिव सेट करने में सफल रही हैं। केंद्र सरकार अपनी बातें बताने में असफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मकसद के लिए वक्फ संशोधन बिल लाया गया, केंद्र सरकार ने जो बातें बताई थी, उस पर लोग भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। हमारी और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि, मुस्लिम समाज के खौफ को कैसे दूर किया जाए? केंद्र में वक्फ संशोधन बिल का हमारे दल ने सहयोग किया क्योंकि हम सहयोगी दल हैं, सरकार हमारी है, लेकिन स्टेक होल्डर्स संतुष्ट नहीं हैं।

नेताओं के इस्तीफे पर क्या बोले खालिद अनवर?

कई नेताओं के पार्टी छोड़ने पर खालिद अनवर ने कहा कि नेताओं की नाराजगी पार्टी या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं है। बल्कि वक्फ संशोधन विधेयक से है। वक्फ में बहुत ज्यादा सुधार होने की जरूरत लगती है, जो बिल पास हुआ है, उसमें कठोर कदम है।

यह भी पढ़े -वक्फ संशोधन बिल पास बोले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, 'यह भारत की बड़ी उपलब्धि, मुस्लिम भाइयों के लिए फायदेमंद'

Created On :   5 April 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story