औरंगजेब पर सियासत जारी: खालिद अनवर ने की औरंगजेब की तारीफ तो बीजेपी ने की सदस्यता रद्द करने की मांग, कहा- ऐसे लोग किसी के नहीं

  • बिहार का सियासी पारा हाई
  • बीजेपी नेता ने की खालिद अनवर की सदस्यता रद्द करने की मांग
  • अनवर ने की क्रूर शासक की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनावी राज्य में औरंगजेब को लेकर चर्चा तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान पार्षद सदस्य खालिद अनवर ने मुगल शासक औरंगजेब को अच्छा शासक बताया। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़ग उठी है। बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने खालिद अनवर को सस्पेंड करने की मांग की है।

हरीभूषण ठाकुर की नारजगी

आपको बता दें कि, जेडीयू और भाजपा दोनों की एनडीए के सहयोगी दल हैं। इस गठबंधन को लेकर भाजपा नेता हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि हमारे परिवार के हों या हमारे साथ के हों, अगर क्रूर शासक की तारीफ करते हैं तो वह किसी के नहीं हो सकते। इसी के साथ उन्होंने कहा- हम मांग करते हैं कि वैसे लोग जो बाबर, औरंगजेब की मानसिकता के बचे हुए हैं उनको कुचल दिया जाए।

अबू आजमी ने भी की थी औरंगजेब की तारीफ

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने भी शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। मीडिया ने जब उनसे छत्रपति शवाजी महाराज पर औरंगजेब के अत्याचार के बारे में पूछा तो अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था। उसके बारे में गलत हिस्ट्री पढ़ाई गई है। उसने मंदिर बनवाए थे। इसी बयान के बाद से सपा विधायक आजमी को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने माफी मांगी है। लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अबू आजमी को जेल भेजेंगे।

Created On :   6 March 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story