दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, बीजेपी पर लगाया वोटों में हेराफेरी करने का आरोप

केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, बीजेपी पर लगाया वोटों में हेराफेरी करने का आरोप
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
  • केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। पत्र में पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने फर्जी वोट बनाने के लिए नया तरीका निकाला है।

केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है, ''बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। इन पर तुरंत FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए। अगर ये बीजेपी उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए।''

केजरीवाल का बड़ा आरोप

आप नेता केजरीवाल ने कहा, ''कई सांसदों और कैबिनेट मिनिस्टर के घरों से 20 से 40 नए वोट बनाने के एप्लीकेशन दिसंबर और जनवरी के महीने में फाइल की गई है। ये कौन लोग हैं। अचानक इतने सारे लोग बीजेपी के सांसदों के घरों में कैसे आ गए। कई ऐसे एक कमरे की झुग्गी है, जिसमें 30 वोट बनाने के लिए आवेदन दिए गए हैं। एक छोटी सी दुकान है, उसमें 40 वोट बनाने के लिए एप्लीकेशन दी हुई है।''

उन्होंने आगे कहा, ''जाहिर तौर पर बीजेपी हार मान चुकी है और जनता के सामने ये निकलकर सामने आ रहा है कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं। सिर्फ और सिर्फ बेईमानी करते हैं। इस चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इतने सतर्क हैं कि इनकी एक-एक बेईमानी पकड़ ली है।''

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। राज्य में कांटे की टक्कर आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है।

Created On :   11 Jan 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story