दिल्ली सियासत: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केजरीवाल ने किया खुलासा, बताई अपनी चुनावी रणनीति

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केजरीवाल ने किया खुलासा, बताई अपनी चुनावी रणनीति
  • केजरीवाल ने चुनावी रणनीति पर किया खुलासा
  • दो महीने बाद दिल्ली में होंगे विधानसभा चुनाव
  • केजरीवाल ने जीत किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच जाकर पार्टी प्रचार में जुटी हुई है।

चुनावी रणनीति को लेकर किया खुलासा

इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि अगर विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो क्या आप फिर से सीएम बनेंगे या मेंटर की भूमिका में रहेंगे, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, " मैंने जब इस्तीफा दिया था तो कहा था कि अगर दिल्ली की जनता मुझे वोट देकर दोबारा जीत दिलाती है तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। अगर जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट दें। अगर जनता को लगता है कि बेईमान हूं तो मुझे वोट न दें। जनता के सर्टिफिकेट का इंतजार है। अरविंद केजरीवाल का मुख्य रणनीतिकार कौन है, इस पर उन्होंने कहा, " मैं खुद ही हूं। लेकिन हमारे साथ हमारी टीम बहुत अच्छी है। पढ़े लिखे लोगों की टीम हमारे साथ है। "

दो महीने बाद दिल्ली में होंगे चुनाव

बता दें कि, अगले साल फरवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। वहीं, बीजेपी इस चुनाव में सत्ता में आने की उम्मीद लगाए बैठी है। राज्य में कांग्रेस बीजेपी और आप का खेल खराब करने के लिए तैयार बैठी है।

Created On :   6 Dec 2024 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story