AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस: केजरीवाल ने अपनी नई दिल्ली सीट पर 'ऑपरेशन लोटस' चलने का किया दावा, वोट कटने और जुड़ने पर भी उठाए सवाल

केजरीवाल ने अपनी नई दिल्ली सीट पर ऑपरेशन लोटस चलने का किया दावा, वोट कटने और जुड़ने पर भी उठाए सवाल
  • अगले साल दिल्ली में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • AAP नेताओं ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • बीजेपी, कांग्रेस और AAP में चुनावी टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को मीडिया के सामने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव का ऐलान होने से पहले हार मान ली है। उसके पास ना ही कोई सीएम फेस और ना ही उसे कोई उम्मीदवार मिल रहे हैं। दिल्ली के लिए बीजेपी के पास कोई विजन नहीं हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बेइमानी से चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपना रही है। क्योंकि, वह किसी भी हालत में चुनाव जीतना चाहती है।

पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने शाहदरा में 11 हजार वोट काटने का एप्लीकेशन दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह हथकंडा सभी को पता चल गया है। चुनाव आयोग ने मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके चलते लोगों का नाम वोट लिस्ट से कटने से बच गया है। उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट में ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से चालू, बीजेपी ने 5000 वोटर डिलीट करने की एप्लीकेशन 15 दिन में डाली है।

केजरीवाल ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 7500 हजार वोट जोड़ने के लिए एप्लीकेशन दी है, 12 फीसदी वोट का खेल हो रहा है। चुनाव आयोग ने दो महीने समरी रिव्यू किया, 29 अक्टूबर को बताया कि करीब 1 लाख वोट नई दिल्ली में है। बीजेपी के हिसाब से 12 फीसदी वोट की गड़बड़ी होती है, तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि हमने 500 लोगों का वोट वेरिफाई किया, तो 408 लोग रह रहे हैं। मौजूदा लोगों के वोट डिलीट किए जा रहे हैं।

आप नेता केजरीवाल ने कहा कि किसी विधानसभा में 2% से ज्यादा वोट डिलीट होने पर चुनाव अधिकारी चेक करते हैं। हमने चिट्ठी लिखकर चुनाव अधिकारी से कहा है कि पिछले दो महीने में जो 1000 एप्लीकेशन, वोट डिलीट करने के लिए आई है, वह AAP के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीएम से वेरीफाई कराई जाए। वहीं, अगर 4% ज्यादा वोट जुड़ते हैं, तब भी वेरीफिकेशन होता है।

केजरीवाल ने अफसरों को चेताया

केजरीवाल ने कहा, 'मैं अफसरों से कहना चाहता हूं आपके ऊपर दबाव आएगा, लेकिन ये सोच लेना कि दस्तखत आपके होंगे, जो सालों साल रहेंगे। आज नहीं तो जब सरकारी बदलेगी फाइलें वही रहेंगी, दस्तखत भी वही होगी। गलत काम मत करना, कानून के मुताबिक काम करना, नहीं तो फंसोगे आप। फांसी पर आप चढ़ोगे, फोन करने वाले लोग कट लेंगे।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है, लेकिन चुनाव बाद हम महिलाओं को ₹2100 हर महीने देंगे और रजिस्ट्रेशन भी होगा।

आप पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी चुनाव हार रही है। वोट काटो, फर्जी वोट जोड़ो और पैसे बांटकर वोट खरीदो, बीजेपी दिल्ली में ये तीन हथकंडे अपना रही। दिल्ली में एक भी गलत वोट कटने नहीं देंगे।'

Created On :   29 Dec 2024 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story