दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा- AAP उम्मीदवारों को बीजेपी से मिल रहा है ऑफर
![केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा- AAP उम्मीदवारों को बीजेपी से मिल रहा है ऑफर केजरीवाल ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा- AAP उम्मीदवारों को बीजेपी से मिल रहा है ऑफर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401053-.webp)
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- 'AAP उम्मीदवारों को बीजेपी से मिल रहा है ऑफर'
- केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए। जिसके बाद बुधवार शाम को एग्जिट पोल आए। जिसमें 10 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सर्वे को फर्जी करार दिया है। साथ ही, उन्होंने बीजेपी को भी घेरने की कोशिश की है।
एग्जिट पोल पर केजरीवाल का बड़ा आरोप
केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा- कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी (बीजेपी) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा- अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
पिछले दो चुनाव का हाल
बता दें कि, 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं। वहीं, साल 2020 के दिल्ली चुनाव के दौरान आप को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं। इन दोनों चुनाव में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।
Created On :   6 Feb 2025 9:44 PM IST