Karnataka politics: 'शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे स्वभाव में नहीं..', रोटेशनल सीएम फॉर्मूले की अटकलों के बीच डी के शिवकुमार का बड़ा बयान

- कर्नाटक में रोटेशनल सीएम फॉर्मूले को लेकर सियासी हलचल तेज
- डीके शिवकुमार के ढाई साल के लिए सीएम बनने की अटकलें तेज
- आलाकमान के साथ कई बार कर चुके हैं मीटिंग
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। ढाई साल-ढाई साल के सीएम फॉर्मुले को लेकर कर्नाटक की सियासत गरमाई हुई है। इस डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा कि वह एक वफादार कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। डी.के. शिवकुमार ने रविवार (02 मार्च,2025 ) को स्पष्ट किया कि वह एक वफादार कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और गांधी परिवार के प्रति उनके समर्पण पर सवाल उठाने वाला व्यक्ति भ्रम में है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज होगी। दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ हुई हालिया बैठक को लेकर उठ रहे सवालों पर भी उन्होंने सफाई दी। डीके शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि उन्होंने किसी भी शर्त पर सहमति नहीं दी और न ही कोई ब्लैकमेलिंग की नीति अपनाई। उन्होंने कहा, "मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो कहती है, वही करता हूं। शर्तें रखना या ब्लैकमेल करना मेरे स्वभाव में नहीं है।"
क्या अपनाया जाएगा ढाई-ढाई साल का सीएम फॉर्मुला?
जब उनसे पूछा गया कि क्या ढाई साल बाद सत्ता परिवर्तन की अटकलें सही हैं, तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा, "मैं सिर्फ 2028 के बारे में कह सकता हूं. कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी."
क्या शिवकुमार बनेंगे सूबे के मुखिया
2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद पार्टी के दो सीनियर चेहरे सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सीएम फेस को लेकर कड़ा मुकाबला था। कांग्रेस ने सिद्धारमैया को सीएम और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाकर पार्टी को बैलेंस किया। उस समय रोटेशनल सीएम फॉर्मूले की खबरें आई थीं, जिसमें कहा गया था कि शिवकुमार 2.5 साल के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने ऑफिशियल इसकी कभी पुष्टि नहीं की।
आलाकमान के साथ कई बार कर चुके हैं मीटिंग
शिवकुमार कई मौकों पर खुलकर अपने सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं। कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी बैठकों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस आलाकमान सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को लागू करता है या नहीं। हालांकि शिवकुमार ने कहा है कि उनका साल 2028 के विधानसभा चुनावों पर फोकस है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी। अब यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस नेतृत्व शिवकुमार को ढाई साल बाद सीएम बनाएगा, या सिद्धारमैया पूरे कार्यकाल तक पद पर बने रहेंगे?
Created On :   2 March 2025 10:35 PM IST