नया आयकर विधेयक: जांच को लेकर संसदीय सेलेक्ट कमेटी ने 6 और 7 मार्च को बुलाई बैठक

- बैजयंत पांडा हैं समिति के अध्यक्ष
- नए आयकर विधेयक में शब्दावली में फेरबदल
- बजट सत्र में पेश किए गए नए आयकर विधेयक की जांच शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए आयकर विधेयक की जांच को लेकर संसदीय सेलेक्ट कमेटी ने 6 और 7 मार्च को मीटिंग बुलाई है। आपको बता दें संसद के बजट सत्र में पेश किए गए नए आयकर विधेयक की जांच होना शुरु हो गई है। विभिन्न औद्योगिक और वित्तीय संगठनों के प्रतिनिधि विधेयक में सुधार या संशोधन को लेकर समीति को सुझाव देंगे।
आपको बता दें नया विधेयक 622 पन्नों का है और इसमें 536 धाराएं, 23 अध्याय और 16 अनुसूचियां हैं। यह विधेयक नए करों का प्रस्ताव नहीं करता है, बल्कि मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की भाषा को सरल बनाता है, जिसमें 298 धाराएं और 14 अनुसूचियां हैं। नए विधेयक में कुछ शब्दों को बदला गया है।
संसदीय कमेटी ने 6 मार्च को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) के प्रतिनिधियों को सुझाव देने के लिए बुलाया है। जबकि 7 मार्च को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के प्रतिनिधि अपने सुझाव देंगे।
बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा को नए आयकर बिल के प्रावधान और कानून में होने वाले बदलावों की जांच करने वाली समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में डॉ. अमर सिंह, वकील गोवाल के पाडवी, मोहम्मद रकीबुल हुसैन, लालजी वर्मा, वकील प्रिया सरोज, महुआ मोइत्रा, डॉ. कलानिधि वीरस्वामी, डग्गुमल्ला प्रसाद राव, कौशलेंद्र कुमार, अरविंद गनपत सावंत, सुप्रिया सुले, रविंद्र दत्ताराम वैकर, एनके प्रेमचंद्रन, वी. रिचर्ड, डॉ. निशिकांत दुबे, जगदीश शेट्टर, सुधीर गुप्ता, अनिल बलूनी, राजू बिस्टा, एटाला राजेंद्र, विष्णु दयाल राम, मुकेशकुमार चंद्रकांत दलाल, पीपी चौधरी, शशांक मणि, भर्तहरि मेहताब, नवीन जिंदल, अनुराग शर्मा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बेनी बेहनन, विजय कुमार उर्फ विजय वसंथ सांसद सदस्य भी शामिल हैं।
Created On :   27 Feb 2025 7:00 PM IST