India-Bangladesh Relation: बॉर्डर पर फायरिंग को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ी टेंशन, भारतीय उच्चायुक्त ने युनूस सरकार को दिया दो टूक जवाब
- भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आई खटास!
- बीएसएफ की कार्रवाई पर यूनुस सरकार ने उठाए सवाल
- भारत ने दिया दो टूक जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर भारत और बांग्लादेश के रिश्ते पहले से ही बेपटरी चल रहे थे। इस बीच अब बॉर्डर को लेकर भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दरअसल, बांग्लादेश ने भारत की सेना पर बांग्लादेशी बॉर्डर में गोली चलाने का आरोप लगाया है। वहीं भारत का कहना है कि उसने बांग्लादेशी तस्करों से निपटने के लिए ऐसा किया था।
रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय भारतीय उच्चायुक्त को इस मामले में तलब किया था। इसके करीब आधे घंटे बाद ही भारतीय उच्चायुक्त ने यूनुस सरकार को दो टूक जवाब दिया है। भारत की ओर से बांग्लादेश को सीमा प्रबंधन के मौजूदा समझौतों को लागू करने और बॉर्डर पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक रुख अपनाने की अपील की है।
बीएसएफ द्वारा बांग्लादेशी तस्करों को रोकने की कार्रवाई के बाद दोनों मुल्कों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है। बांग्लादेश की ओर से दावा किया गया कि भारत पांच स्थानों पर सीमा पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है जो कि द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने आज विदेश मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हाल की गतिविधियों को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से गहरी चिंता जताई।"
स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन के बीच रविवार को बैठक हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा, "मैंने विदेश सचिव से मुलाकात कर अपराध मुक्त सीमा सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने संबंधी भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।"
उन्होंने आगे कहा, "सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाने के संबंध में हमारे बीच आपसी सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच बातचीत जारी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपसी सहमति को लागू किया जायेगा और अपराध से निपटने के लिए सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया जायेगा।"
Created On :   13 Jan 2025 1:41 AM IST