हरियाणा सियासत: कांग्रेस कल कर सकती है विधायक दल के नेता की घोषणा, गुरुवार को बुलाई विधायक दल की बैठक

- हरियाणा में शुक्रवार से शुरु होने जा रहा विधानसभा सत्र
- गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में होगी पार्टी विधायकों की बैठक
- हो सकता है विधायक दल के नेता का ऐलान
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। परसों यानी 7 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने वाला है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस ने कल शाम प्रदेश कार्यालय विधायक दल की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि पार्टी कल ही अपने विधायक दल के नेता का ऐलान कर सकती है।
इससे पहले कांग्रेस के नेता अजय सिंह यादव ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि प्रदेश अध्यक्ष ऐसा हो जो कि पिछलग्गू न हो और साथ ही वो पार्टी की लाइन पर चलता हो। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी का उदाहरण देते हुए पार्टी संगठन बनाने की मांग भी की है।
बुधवार को बुलाई गई कांग्रेस की स्टियरिंग कमेटी की बैठक में अजय सिंह यादव ने कहा, 'आज जो हमारी स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, हमने संगठन के बारे में बात की थी। मैंने बात की है कि संगठन जो है उसे जल्द से जल्द बनाया जाए। उन्होंने (बीजेपी) तो पन्ना लेवल तक बना दिया है। हमारे यहां तो ना जिला और ना प्रदेश स्तर की कमेटी है और ना ब्लॉक लेवल की कमेटी है।'
गैर-जाट को बनाया जाए प्रदेश प्रमुख
वहीं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया जाना चाहिए। इस अजय सिंह यादव ने कहा, 'वह ऐसा व्यक्ति हो जो पार्टी का वफादार हो। उसके विचार पार्टी के लाइन पर हों। वह किसी का पिछलग्गू ना हो। जबकि नेता प्रतिपक्ष वह बने जिसपर सभी विधायक सहमत हों। हमने कहा है कि जितना जल्दी बना देंगे उतना अच्छा रहेगा। अध्यक्ष को लेकर भी बात हुई। जो पिछड़ा वर्ग है 50 प्रतिशत है उनको भी मौका देना चाहिए। अनुसूचित जाति को मौका देना चाहिए और पीसीसी के मामले में गैर-जाट को भी तवज्जो देना चाहिए।' बता दें कि वर्तमान में हरियाणा कांग्रेस की कमान उदय भान के हाथ में है। वहीं पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से लेकर अब तक पार्टी पार्टी अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है।
Created On :   5 March 2025 9:48 PM IST