Haryana Municipal Election Result: विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में भी बीजेपी की बंपर जीत, 10 में से 9 सीटों पर मिली जीत, हुड्डा के गढ़ में भी खिला कमल

विधानसभा के बाद निकाय चुनाव में भी बीजेपी की बंपर जीत, 10 में से 9 सीटों पर मिली जीत, हुड्डा के गढ़ में भी खिला कमल
  • हरियाणा में घोषित हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजे
  • बीजेपी ने 10 सीटों में से 9 पर जमाया कब्जा
  • निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में आई एक सीट

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट आज (बुधवार) को घोषित हुए। विधानसभा चुनाव के बाद लोकल चुनाव में भी बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस पार्टी का सूफड़ा साफ हो गया। वह 10 नगर निगम की सीट में से एक पर भी जीत हासिल नहीं कर सकी। यहां तक कि पार्टी राज्य के अपने सबसे बड़े नेता भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। इसी तरह सिरसा नगर निगम सीट जहां से कांग्रेस की शैलजा कुमारी सांसद हैं, वहां भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

10 नगर निगम में से 9 पर बीजेपी जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। यह सीट है मानेसर..यहां से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने चुनाव जीता। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुंदरलाल को हराया। यहां से इंद्रजीत यादव ने खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी बताकर जमकर चुनाव प्रचार किया था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे उन्हें फायदा हुआ।

कौन कहां से जीता

यमुनानगर नगर निगम सीट से बीजेपी की सुमन बहमनी ने जीत दर्ज की। इसी तरह पानीपत से बीजेपी की कोमल सैनी, अंबाला से बीजेपी की सैलजा सचदेवा, करनाल से बीजेपी की रेणुबाला गुप्ता, मानेसर से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव, सोनीपत से बीजेपी के राजीव जैन, रोहतक से बीजेपी के राम अवतार वाल्मीकि, गुरुग्राम से बीजेपी की राज रानी मल्होत्रा, हिसास से बीजेपी के प्रवीन पोपली और फरीदाबाद नगर निगम सीट से बीजेपी की प्रवीन जोशी ने जीत दर्ज की।

इस तरह 10 नगर निगम में से 7 में महिला उम्मीदवार मेयर बनीं। वहीं केवल तीन पुरुष ही मेयर बन सके। बात करें सबसे कम और ज्यादा अंतर से हार-जीत की तो सबसे बड़ी जीत फरीदाबाद जबकि सबसे छोटी हार मानेसर में हुई। फरीदाबाद में बीजेपी के प्रवीण जोशी को 3 लाख 16 हजार 852 वोटों से जीत मिली, उन्होंने कांग्रेस की लता रानी को हराया। वहीं मानेसर में डॉ. इंद्रजीत राव ने बीजेपी के सुंदरलाल को लगभग 2300 वोटों से हराया।

Created On :   12 March 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story