जम्मू कश्मीर पॉलिटिक्स: गुलमार्ग फैशन शो पर सियासी बवाल, PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अश्लीलता पर उठाए सवाल, CM उमर अब्दुल्ला को घेरा

गुलमार्ग फैशन शो पर सियासी बवाल, PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अश्लीलता पर उठाए सवाल, CM उमर अब्दुल्ला को घेरा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में रमजान के महीने में फैशन शो को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। गुलमार्ग में आयोजित हुए इस फैशन शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लताड़ लगाई है। उन्हो्ंने कहा है कि पर्यटन मंत्रालय उनके पास है फिर भी उन्होंने इसे नहीं रोका।

फैशन शो पर सियासी बवाल

पीडीपी नेता ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं। उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका। अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वे FIR दर्ज कराएंगे। क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं? उन्हें ज़्यादा समझदार और संवेदनशील होने की ज़रूरत है।"

इस शो की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में पुरुष सेमी न्यूड और महिलाएं भी कम कपड़ों में नजर आ रही हैं। इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ने रिपोर्ट मांगी है। सीएम अब्दुल्ला ने कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि उनका ऑफिस स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार की इस आयोजन में कोई भूमिका नहीं है। वहीं, ये मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठाया गया।

इल्तिजा मुफ्ती ने सीएम अब्दुल्ला को घेरा

बता दें, जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग की बर्फ में डिजाइनर लेबल शिवन एंड नरेश की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को फैशन शो आयोजित हुआ था। इस पर मीरवाइज ने कहा था कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर ऐसी अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि इस आयोजन को टाला भी जा सकता था। श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी और कांग्रेस नेता दीपिका पुष्कर नाथ ने भी इसकी आलोचना की।

Created On :   10 March 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story