दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आप के नेता व दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

गृह मंत्रालय ने आप के नेता व दिल्ली के पूर्व मंत्री  सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी
  • सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी
  • राष्ट्रपति से मुकदमा चलाने के लिए अनुमोदन मांगा
  • एक बार फिर से सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी में है, इसके लिए मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से अनुमोदन की मांग की है। मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत अनुमति मांगी है। जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय से मिले दस्तावेजों के आधार पर जैन के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जैन के खिलाफ किस केस में मंजूरी मांगी है।

मंजूरी मिलते ही ये तय है कि दिल्ली की आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की जांच और पर्याप्त सबूतों के आधार पर अनुमोदन की मांग की गई है। ईडी ने हवाला सौदों में जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। जैन अभी जमानत पर बाहर है। अब ईडी ने जैन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

2017 में सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज किया था। दिसंबर 2018 में सीबीआई की ओर से पेश किए गए आरोप पत्र में 2015 से 2017 के बीच सत्येंद्र जैन के पास लगभग 217 प्रतिशत अधिक आय से अधिक संपत्ति थी।

Created On :   14 Feb 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story