मप्र में चार कमिश्नर और पांच जिलों के कलेक्टर बदले

मप्र में चार कमिश्नर और पांच जिलों के कलेक्टर बदले
  • मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी
  • रविवार देर रात फेरबदल के आदेश
  • 18 आईएएस के तबादले
  • चार संभागों के कमिश्नरों व पांच कलेक्टरों को बदला गया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है, रविवार की देर रात फेरबदल के आदेश में 18 आईएएस के तबादले हुए हैं। राज्य के चार संभागों के कमिश्नरों व पांच कलेक्टरों को बदला गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर रात को जारी किए गए आदेश के मुताबिक इंदौर के संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभाग आयुक्त बनाया गया है, वहीं राजस्व विभाग के आयुक्त संजय गोयल को उज्जैन का संभाग आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह भोपाल के संभाग आयुक्त माल सिंह भयडिया को इंदौर का संभाग आयुक्त बनाया गया है। पवन कुमार शर्मा को नर्मदापुरम के संभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, यहां के संभागायुक्त रहे श्रीमन शुक्ला को मंडी बोर्ड का आयुक्त बनाया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर किए गए बदलाव में तरुण राठी को गुना कलेक्टर, हरजिंदर सिंह को पन्ना कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर और बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया कलेक्टर बनाया गया है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 July 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story