मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट: मध्यप्रदेश में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, सभी 29 सीटों पर जीती पार्टी, इंदौर में जीत का बनाया नया रिकॉर्ड
- मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी का क्लीन स्वीप
- कांग्रेस का नहीं खुला खाता
- मजबूत गढ़ माने जाने वाली छिंदवाड़ा सीट भी खोई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों की आज घोषणा हो रही है। अभी तक मतगणना में बीजेपी क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने राज्य की 29 सीटों में से 19 पर जीत हासिल कर चुकी है। जबकि 10 सीटों पर बड़ी बढ़त बनाए हुए है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी को रिकॉर्डतोड़ मतदान किया है।
इंदौर में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 10 लाख 8 हजार 77 वोट से जीत हासिल की है। जो कि किसी प्रत्याशी द्वारा लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बीजेपी के ही सीआर पाटिल का था। जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव गुजरात के नवसारी सीट 6 लाख 90 हजार वोटों से जीत हासिल की थी। यह जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि इंदौर सीट पर नोटा पर भी रिकॉर्ड वोटें पड़ी हैं।
हाईप्रोफाइल सीटों पर कौन जीता?
लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 5 सीटें ऐसी थीं जहां से कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे थे। ये सीटें थीं - छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना और गुना। सबसे पहले बात करें राजगढ़ की तो यहां से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और मौजूदा बीजेपी सांसद रोडमल नागर के बीच मुकाबला था। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रोडमल नागर ने 1 लाख 45 हजार वोटों की निर्णायक लीड ले ली है। दूसरी सीट गुना है जहां से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। राजगढ़ के बाद छिंदवाड़ा से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। वहीं बात करें विदिशा सीट की तो यहां से बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में थे। उन्होंने यहां से कांग्रेस के प्रतापभानू शर्मा को 8 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
बाकी सीटों का हाल
1. भोपाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अलोक शर्मा ने 5 लाख 1499 वोटों से जीत हासिल की।
2. इंदौर सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी ने 10 लाख 8 हजार 77 वोट से जीत हासिल की
3.धार में बीजेपी की सवित्री ठाकुर ने 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से जीत दर्ज की।
4. रतलाम सीट पर बीजेपी की अनीता नागरसिंह चौहान 2 लाख 7 हजार बत्तीस वोटों से जीती।
5. मंदसौर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से आगे।
6. देवास से बीजेपी के महेंद्र सिंह सोलंकी 4 लखा 25 हजार 225 वोटों से जीते।
7. भोपाल से बीजेपी के अलोक शर्मा 9 लखा 81 हजार वोटों से जीते।
8.सागर से बीजेपी की लता वानखेड़े 4 लखा 71 हजार 222 वोटों से विजयी।
9. ग्वालियर सीट से भारत सिंह कुशवाहा 6 लखा 97 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
10. मुरैना से बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर 5 लाख 25 हजार वोटों से आगे।
11. भिंड से बीजेपी संध्या राय 63 हजार 293 वोटों से आगे।
12. टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार 4 लाख 33 हजार वोटों से जीते।
13. दमोह सिंह लोधी 4 लाख 6 हजार 426 वोटों से विजयी।
14. खजुराहो से विष्णू दत्त शर्मा 7 लाख 72 हजार 774 वोटों से जीते।
15. सतना से बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह 84 हजार 949 मतों से विजयी।
16. रीवा से जनार्दन मिश्रा 1 लाख 93 हजार 374 वोटों से जीते।
17. सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा 2 लाख 6 हजार 416 वोटों से आगे।
18. शहडोल से बीजी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह 3 लाख 97 हजार 340 वोटों से आगे।
19.मंडला से बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते 7 लाख 51 हजार 375 वोटों से विजयी।
20. बालाघाट सीट से बीजेपी की भारती पारधी 1 लाख 74 हजार 512 वोटों से विजयी।
21. बैतूल से बीजेपी के दुर्गादास उइके 3 लाख 79 हजार 761 वोट से जीते।
22. खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 2 लाख 69 हजार 648 वोटों से आगे।
23. खरगौन सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल 1 लाख 35 हजार 18 वोटों से आगे।
24. जबलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अशीष दुबे 4 लाख 86 हजार 674 मतो से जीते।
25. होशंगाबाद सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार 696 वोटों से जीते।
Live Updates
- 4 Jun 2024 3:18 PM IST
शहडोल से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने मतगणना स्थल का दौरा किया
शहडोल: भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह शहडोल स्थित पॉलिटेक्निक मतगणना स्थल पहुंची..@BJP4India #HimadriSingh #LokSabhaElection2024 #BigBreaking #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults #EVM_VVPAT pic.twitter.com/mhwwedQE9p
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 3:15 PM IST
होशंगाबाद सीट के गाडरवारा में दर्शन सिंह चौधरी की बड़ी बढ़त
होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग काउंटिंग के 10वें और 11वें राउंड में बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी को 74290 वोट वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को 32736 वोटें मिलीं।
#गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग काउंटिंग के 10वें और 11वें राउंड में बीजेपी के @Darshan94668405 को 74290 वोट वहीं कांग्रेस प्रत्याशी #SanjaySharma को 32736 वोटें मिलीं। #LokSabhaElection2024 #400Paar #ElectionsResults #ElectionResults2024 #LoksabhaElectionResults pic.twitter.com/EQw8LsSzTe
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 2:58 PM IST
कमलनाथ ने मानी हार, छिंदवाड़ा बीजेपी कार्यालय में मना जश्न
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मजबूत किले में बीजेपी सेंध लगाती नजर आ रही है। मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ से 92 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बीच नकुलनाथ के पिता और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने हार स्वीकार ली है। वहीं, कांग्रेस के गढ़ में दशकों बाद मिली जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय में मिठाई बांट कर और नाच गाकर सेलिब्रेट किया।
- 4 Jun 2024 2:15 PM IST
मतगणना के बीच शरद पवार का बड़ा कदम, नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई नेताओं से किया संपर्क
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के चीफ शरद पवार ने मतगणना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। पवार ने यह फोन उस वक्त किया है जब पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए की काफी कम सीटें आती नजर आ रही हैं। बता दें, नीतीश कुमार मौजूदा समय में एनडीए का हिस्सा हैं. इससे पहले वह इंडिया गठबंधन में भी शामिल रह चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद पवार ने नीतीश कुमार के अलावा टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक से भी संपर्क किया है। एनसीपी प्रमुख के इस कदम के बाद सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
- 4 Jun 2024 2:08 PM IST
जबलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे 2 लाख 93 हजार 828 वोटों से आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे ने करीब 3 लाख वोट की बढ़त बना ली है। अब तक की मतगणना में उन्हें कुल 4 लाख 92 हजार 592 वोट जबिक कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव को 1लाख 98 हजार 764 वोट मिले हैं।
- 4 Jun 2024 2:02 PM IST
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई बड़ी बढ़त, 4 लाख 60 हजार वोटों से आगे
गुना सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यहां 4 लाख 60 हजार 259 वोटों की लीड ले ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब तक 7 लाख 90 हजार 671 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के यादवेंद्र राव देशराज को तीन लाख 30 हजार 412 वोट मिले हैं।
- 4 Jun 2024 1:55 PM IST
राजगढ़ में लगातार पीछे चल रहे दिग्विजय सिंह, रोजमल नागर ने बनाई 66 हजार वोटों की लीड
छिंदवाड़ा के बाद मध्यप्रदेश की एक और हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस की हालत खराब चल रही है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले ही राउंड से बीजेपी के रोडमल नागर से पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक रोडमल नागर को अब तक 4 लाख 5 हजार 80 जबकि दिग्विजय सिंह को 3 लाख 39 हजार 615 वोट मिले हैं।
- 4 Jun 2024 1:51 PM IST
इंदौर में बीजेपी ने रचा इतिहास, 9 लाख से ज्यादा वोटों से जीती, नोटा को मिले 2 लाख वोट
इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। यहां पार्टी ने रिकॉर्ड 9 लाख वोटों से जीत हासिल की है। वहीं नोटा को वोट पड़ने के मामले में यह चुनाव ऐतिहासिक रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक इंदौर सीट पर नोटा को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं।
- 4 Jun 2024 1:40 PM IST
विशाल जीत की ओर शिवराज सिंह चौहान, 5 लाख 75 हजार वोटों से आगे
मध्यप्रदेश की हॉट सीटों में शामिल विदिशा लोकसभा सीट जहां से बीजेपी की ओर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की ओर से प्रतापभानू शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को अब तक 7 लाख 75 हजार वोट मिले हैं। वहीं प्रतापभानू शर्मा को 2 लाख 165 वोटें मिली हैं। इस तरह शिवराज सिंह चौहान करीब 5 लाख 75 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
Created On :   3 Jun 2024 9:27 PM IST