अमित शाह पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला, स्मृति ईरानी के झूठे कागजात बनवाने वाले बयान पर बोलीं आप प्रवक्ता
- स्मृति ईरानी ने आप पर लगाए झूठे कागजात बनवाने का आरोप
- आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने किया पलटवार
- अमित शाह पर मामला दर्ज होने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सूबे की सियासत गरमा गई है। सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर झूठे कागजात बनाने का आरोप लगाया।
उनके इस आरोप को आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी की बौखलाहट बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा का जिम्मा उनके ही पास है और इसमें वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं। हरदीप पुरी को भी तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से 17 अगस्त 2022 को पीएमओ को जानकारी दी थी कि दिल्ली के बकरवाला इलाके में रोहिंग्या को बसाया जा रहा है।
'घबराई हुई है बीजेपी'
मीडिया से बात करते हुए आप प्रवक्ता ने कहा, "भाजपा दिल्ली में अपनी हार को लेकर बौखलाहट में दिख रही है और यही वजह है कि वे हमारे विधायकों के खिलाफ झूठे मामले फिर से बना रहे हैं। हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि कैसे आतिशी को भी निशाना बनाया जाएगा। यह सिलसिला अब और तेज होने वाला है। चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा की आईडी और सीबीआई की जांचें भी तेज हो जाएंगी। शनिवार को हमने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया था, कि कैसे एक भाजपा सांसद और अन्य मंत्रियों के घरों में 15 दिसंबर के बाद अचानक वोटरों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई। पहले जहां सिर्फ कुछ ही वोट थे, वहां अब 40 तक हो गए। यह दिखाता है कि भाजपा घबराई हुई है और हम उनके घोटालों का पर्दाफाश करते रहेंगे।"
अमित शाह पर दर्ज हो मामला
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "रोहिंग्या मामले को लेकर हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह देश की सीमा सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला है। अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा का जिम्मा उनके ही पास है और इसमें वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं। हरदीप पुरी को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से 17 अगस्त 2022 को पीएमओ को जानकारी दी थी कि दिल्ली के बकरवाला इलाके में रोहिंग्या को बसाया जा रहा है। अगर यह सच है, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अमित शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि इस पूरे मसले को निपटाया जा सके।"
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया था, जिसमें फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटिंग कार्ड बनाने का मामला सामने आया। जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली के सेक्टर 5, रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जा रहे थे। जब दुकान के मालिक से पूछताछ की गई, तो यह खुलासा हुआ कि घुसपैठियों और अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड मुहैया कराए जा रहे थे।
स्मृति ईरानी ने यह भी बताया कि जब पुलिस ने दुकान में इस्तेमाल किए गए लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं से जुड़ा कनेक्शन सामने आया। पुलिस को 26 आधार अपडेट फॉर्म मिले, जिन पर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल, रिठाला विधानसभा की मुहर और हस्ताक्षर पाए गए। इसके अलावा विधायक जय भगवान व बवाना विधानसभा के हस्ताक्षर और मुहर भी मिले। जब सत्यापन के लिए पूछताछ की गई, तो 15 व्यक्तियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल किया।
Created On :   13 Jan 2025 2:16 AM IST