वक्फ संशोधन बिल पर सियासत तेज: 'जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जायेंगे...' ईद के दिन संभल में सांसद जियाउर रहमान बर्क ने साफ किया रुख

जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जायेंगे... ईद के दिन संभल में सांसद जियाउर रहमान बर्क ने साफ किया रुख
  • देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रही ईद
  • वक्फ संशोधन बिल पर गरमाई सियासत
  • सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज यानी सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है। इस बीच वक्फ संशोधन बिल पर सियासी खींचतान जारी है। यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एबीबी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। सपा सांसद ने कहा कि वह वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते है। यदि जरूरत पड़ी तो वह कोर्ट का भी रूख कर सकते हैं।

वक्फ संशोधन बिल पर रखी बात

दरअसल, ईद के मौके पर संभल के शाही ईदागह में सांसद जियाउर्हमान बर्क ने मीडिया से वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपना रुख साफ किया। इस दौरान उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

सपा सांसद ने जियाउर्हमान बर्क ने कहा कि इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है। सभी मुसलमान इस बिल के विरोध में है अगर हाथो में काली पट्टी नहीं बांधी तो इसका मतलब ये नहीं है की हम विरोध नहीं कर रहे है। हम इस बिल का विरोध शुरू से कर रहे है और आगे भी करेंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएँगे इस बिल के विरोध में हैं. समाजवादी पार्टी भी इस बिल के विरोध में है।

सदन में विपक्ष करेगा विरोध

सपा सांसद ने दावा करते हुए आगे कहा कि ईद के बाद केंद्र सरकार इसे सदन में पेश करेगी। सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस विधेयक के विरोध में हैं। इस विधेयक के लिए सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और सिद्धार्थनगर स्थित डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट सदन को सौंप दी गई है।

बता दें, वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की ओर से रिपोर्ट सौंपने पर विपक्ष ने दावा करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए डिसेंट नोट्स को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इस पर सरकार ने कहा था कि उनकी टिप्पणियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।

Created On :   31 March 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story