USAID Controversy: 'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे, सरकार चुप क्यों'? जयराम रमेश का मोदी सरकार पर तीखा हमला

ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे, सरकार चुप क्यों? जयराम रमेश का मोदी सरकार पर तीखा हमला
  • यूएसएड मुद्दे पर सियासत तेज
  • भाजपा पर कांग्रेस हमलावर
  • मोदी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अमेरिका से यूएसएड फंडिंग विवाद का मुद्दा दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमलावर है। इस मामले में अब कांग्रेस ने रविवार को बयान जारी किया। इस बयान में कांग्रेस ने कहा, 'बीजेपी देश विरोधी काम कर रही है और फेक न्यूज फैला रही है।'

भाजपा पर हमलावर कांग्रेस

इस मामले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं। सरकार इस मामले पर चुप क्यों हैं?'

कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया। भाजपा ने राहुल गांधी को 'देशद्रोही' बताया। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।'

जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी झूठे और अनपढ़ लोगों का समूह है।' बीजेपी पर हमला बोलते हुए जयराम ने कहा, 'जिस 21 मिलियन डॉलर पर भाजपाई और चरणचुंबक उछल रहे थे, वो खबर तो फेक निकली। 2022 में 21 मिलियन डॉलर भारत में 'वोटर टर्नआउट' के लिए नहीं, बांग्लादेश के लिए थे।'

इसके बाद कांग्रेस नेता ने कहा, एलन मस्क ने फर्जी दावा किया और ट्रम्प ढाका-दिल्ली में कंफ्यूज हो गए। अमित मालवीय ने झूठ आगे फैलाया और BJP समर्थकों ने भी आगे बढ़ाया।' उन्होंने आगे कहा, 'ट्रम्प प्रशासन के DOGE ने 16 फरवरी को कहा कि USAID द्वारा भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग को रद्द कर दिया है, तबसे भाजपा ने कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, लेकिन अब पता चल रहा है कि यह तो पूरी ख़बर फर्जी है। जब पैसा भारत आया ही नहीं तो रद्द क्या होगा?'

जयराम रमेश ने कहा, 'असल में सारा विवाद DOGE की लिस्ट में दो USAID अनुदान को लेकर है जिन्हें वॉशिंगटन स्थित Consortium for Elections and Political Process Strengthening (CEPPS) के माध्यम से दिया गया था।'

Created On :   23 Feb 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story