महाराष्ट्र सियासत: धनंजय मुंडे ने बताई महाराष्ट्र मंत्री पद से इस्तीफा देने की वजह, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की

- धनंजय मुंडे ने दिया पद इस्तीफा
- बताई पद छोड़ने की वजह
- मुंडे हैं परली से एनसीपी के विधायक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धनंजय मुंडे ने मंगलवार (4 मार्च) को महाराष्ट्र के मंत्री पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देने के बाद धनंजय मुंडे ने इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उन्होंने त्यागपत्र दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक उपचार करवाने की सलाह दी है। इसी के साथ मुंडे ने यह भी कहा कि सरपंच संतोष देशमुख के आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
धनंजय मुंडे ने कहा कि मृतक बीड जिले के मासाजोग का रहने वाला था। पहले दिन से ही मेरी यह दृढ़ मांग रही है कि संतोष देशमुख के हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ।
खराब स्वास्थ्य के चलते दिया इस्तीफा
धनंजय मुंडे ने बाताय कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया है। न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव है। अपने साथी विवेक बुद्धि की स्मृति में तथा चूंकि पिछले कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तथा डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक उपचार कराने की सलाह दी है। चिकित्सीय कारणों से मैंने मंत्रिमंडल से अपना त्यागपत्र दे दिया है। इसे मुख्यमंत्री को दे दिया गया है।
कौन हैं धनंजय मुंडे?
आपको बता दें कि, धनंजय मुंडे बीड जिले के परली से एनसीपी के विधायक (एमएलए) हैं। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मुंडे पहले बीड के संरक्षक मंत्री रह चुके हैं। मुंडे ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
Created On :   4 March 2025 2:31 PM IST