CAG Report: विधानसभा सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश करने के बाद कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसका क्या है कहना?

- दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज
- सीएजी रिपोर्ट की गई पेश
- नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन जारी है। इस सत्र की शुरुआत में हंगामा हुआ था, जिसके बाद आप के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया था। साथ ही आज सीएजी रिपोर्ट भी पेश की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में राजस्व को 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रिपोर्ट में और भी कई कमियों पर जोर डाला गया है। इस कैग रिपोर्ट के बाद ही कई सारे नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस रिपोर्ट के बाद जो भी भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सामने आ गई है।
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा का क्या है कहना?
कपिल मिश्रा का कहना है कि, "सीएजी रिपोर्ट सबके सामने है, जो भ्रष्टाचार का पुलिंदा लेकर घूमते थे आज उन्हीं के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सबके सामने है। शर्मनाक बात है कि इस पर अरविंद केजरीवाल और उनके गैंग के लोग मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ये रिपोर्ट आज पेश की गई है ये दिल्ली की जनता के पास भी जाएगी। ऐसी 14 और रिपोर्ट है।"
प्रवेश वर्मा का क्या है कहना?
सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "उन्हें पता था कि सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाएगा इसलिए वे कल से माहौल बनाना शुरू कर दिए थे और वे डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का मुद्दा बिल्कुल गलत बना रहे थे ऐसा कोई मुद्दा नहीं था ये सारी अफवाहें थीं। सीएजी रिपोर्ट में 2002 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार है और भी बातें सामने आएंगी।"
स्पीकर विजेंद्र वर्मा ने क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गु्प्ता का कहना है कि, "सीएजी रिपोर्ट सदन के पटल पर रख दी गई है और सदस्य इस पर चर्चा चाहते हैं, फिर इसे आगे की कार्रवाई के लिए लोक लेखा समिति को भेजा जाएगा। सीएजी रिपोर्ट के अन्य खंड भी भविष्य में सदन के पटल पर रखे जाएंगे।"
अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का रिएक्शन
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वे हंगामा इसलिए कर रहे थे ताकि यह सीएजी रिपोर्ट न आए। यह सीएजी रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है। यह रिपोर्ट बताती है कि आम आदमी पार्टी ने कैसे दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है? जहां एक आदमी को 2 दुकान मिलनी चाहिए थी वहां 54 दुकानें तक दी गई हैं।"
Created On :   25 Feb 2025 4:58 PM IST