दिल्ली विधानसभा सत्र 2025: शराब पॉलिसी की कैग रिपोर्ट पर मचा जमकर हंगामा, आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी को बताया तमाशा करने वाली पार्टी

शराब पॉलिसी की कैग रिपोर्ट पर मचा जमकर हंगामा, आप नेता गोपाल राय ने बीजेपी को बताया तमाशा करने वाली पार्टी
  • दिल्ली विधानसभा सत्र में पेश हुई शराब पॉलिसी की कैग रिपोर्ट
  • आप विधायकों ने किया जमकर हंगामा
  • स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सभी को किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है। दूसरे दिन (मंगलवार) को सदन के पटल पर शराब नीति की कैग रिपोर्ट पेश की गई, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसी आप नेता और पूर्व मंत्री गोपाल राय ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष को कैग रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में नया क्या है? बीजेपी बीते दो साल से हमारे खिलाफ ऐसे ही आरोप लगा रही है। लेकिन अभी तक हमारे खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला है। जांच पूरी होने दीजिए।

कोई सबूत नहीं दे पाईं एजेंसी

गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे तमाशा करने वाली पार्टी बताया। यह बात जगजाहिर है कि कैसे बीजेपी द्वारा हमारे नेताओं को जबरदस्ती जेल भेजा गया था। लेकिन जब कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट ने सबूत मांगे, जो कि कोई एजेंसी नहीं दे पाईं। ऐसे में हमारे सभी नेताओं को जमानत मिल गई।

महिला समृद्धि योजना को लेकर बोला झूठ

आप नेता ने कहा कि बीजेपी का काम करने की जगह जनता को भटकाने का काम करती है। पार्टी की ओर से चुनाव में वादा किया गया था कि सरकार में आने पर महिलाओं को पहली ही कैबिनेट में 2500 रुपये दिए जाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। यह प्रस्ताव सत्ताधारी दल ने पूरा नहीं किया।

लोगों को किया जा रहा गुमराह

गोपाल राय ने आगे कहा कि शराब नीति को लेकर बीजेपी जैसी और जितनी जांच कराना चाहती है करा ले। जांच होने के बाद सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही भगत सिंह और बाबा साहेब की फोटो सदन से हटा दी गई। बीजेपी की ओर से जनता को केवल और केवल गुमराह किया जा रहा है। जो रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई है उसमें कुछ भी नहीं है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले में दो साल से जांच कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें एक चवन्नी का घोटाला नहीं मिला है। हम खुद चाहते हैं कि रिपोर्ट पर चर्चा हो। बीजेपी विपक्ष में रहकर जो राग अलाप रही थी, वही अब सत्ता में आकर भी अलाप रही है और उसके ऐसा करने की वजह केवल काम से बचना है।

Created On :   25 Feb 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story