दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'नहीं मिली कोई लिखित शिकायत...', अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर बोला इलेक्शन कमीशन

नहीं मिली कोई लिखित शिकायत..., अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर बोला इलेक्शन कमीशन
  • दिल्ली में 5 जून को डाले जाएंगे वोट
  • केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग और अधिकारियों ने दिया जबाव
  • मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भेजी गई शिकायत पर चुनाव आयोग और अधिकारियों ने जबाव दिया है। आयोग का कहना है कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं पर हमले और प्रचार वैन तोड़े जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

चुनाव आयोग ने अपने जबाव में कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के जिन आरोपों का जिक्र किया गया था, उन्हें लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। आयोग का कहना है कि यदि किसी मामले में पुलिस या संबंधित अधिकारी को शिकायत मिलती है, तो उसकी गहनता से जांच होती है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

वहीं चुनाव अधिकारी ने आप की प्रचार वैन तोड़े जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में यूज किए जा रहे टीवी स्क्रीन और वाहनों पर हमले की रिपोर्ट और वीडियो सबूत प्राप्त हुए हैं। इस मामले को रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को भेजा गया है और पुलिस को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले के बीच चुनाव आयोग ने सभी दलों से आचार संहिता का पालन करने और शांति पूर्ण ठंग से चुाव प्रक्रिया बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान डाला जाएगा, वहीं रिजल्ट की घोषणा 8 जून को होगी।

Created On :   3 Feb 2025 1:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story