Assembly Elections 2025: 'मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..' NDA से नाराजगी की खबरों के बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
- एनडीए छोड़ने की खबरों का जीतनराम मांझी ने किया खंडन
- यह खबर फैलाने वाले मीडिया संस्थानों पर एक्शन लेने की कही बात
- मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली और झारखंड में एनडीए की ओर से उनकी पार्टी को सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कहा जा रहा था कि वो इस बात से नाराज होकर एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं। अब इसे लेकर मांझी ने एक और बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने एनडीए गठबंधन छोड़ने की खबरों को झूठा बताया है, साथ ही "झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों" पर एक्शन लेने की बात कही है।
जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा। हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है। मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।"
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रही है। हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने अपनी बात को स्पष्ट की और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है।
जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है। दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं।
Created On :   22 Jan 2025 2:30 AM IST