दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: 'मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है...', केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास ने कसा तंज
![मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है..., केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास ने कसा तंज मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है..., केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास ने कसा तंज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401675-capture.webp)
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी को मिली शर्मनाक हार
- नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे केजरीवाल
- कुमार विश्वास ने कसा तंज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है। करीब डेढ़ दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की चुनाव में शर्मनाक हार हुई है, यहां तक कि पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीटें नहीं बचा पाए हैं। वहीं बीजेपी ने 27 साल का सूखा खत्म करते हुए सरकार में वापसी की है।
आम आदमी पार्टी की हार पर पार्टी के पूर्व नेता और देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है। उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि दिल्ली को आज उनसे मुक्ति मिल गई है। मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है।
उन्होंने आगे कहा केजरीवाल ने व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए अन्ना आंदोलन से जुड़े लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। उसने उसने AAP कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया है।
'मैं खुश भी हूं कि न्याय मिला'
कुमार विश्वास ने कहा, 'मैं खुश भी हूं कि न्याय मिला और दुखी भी हूं कि अपना सात साल, अपना सपना, पसीना, नौकरी किसी वैकल्पिक राजनीति के लिए व्यर्थ किया। वह एक निर्लज व्यक्ति के अहंकार की वजह से बलि चढ़ गए।'
मनीष सिसोदिया की हार पर कही ये बात
कुमार विश्वास ने मनीष सिसोदिया की हार पर कहा कि जब मेरी पत्नी ने उनकी हार के बारे में सुना तो वो रोने लगी। क्योंकि मनीष (उनकी पत्नी) ने उनसे कहा था कि अभी तो ताकत है। तब मेरी पत्नी ने मनीष से कहा था कि ताकत हमेशा नहीं रहती है।
भाजपा को दी जीत की बधाई
भाजपा को चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर कुमार विश्वास ने कहा, 'मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे।' कुमार विश्वास ने एक्स पर वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में वह केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। कुमार विश्वास ने कैप्शन में लिखा, 'अहंकार ईश्वर का भोजन है।'
Created On :   8 Feb 2025 7:20 PM IST