Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर स्मृति ईरानी का बयान आया सामने, कहा- 'जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया'

दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर स्मृति ईरानी का बयान आया सामने, कहा- जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए सामने
  • बीजेपी ने की 27 साल बाद अपनी जीत दर्ज
  • स्मृति ईरानी ने कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। जिस पर नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि, संगठन ने बहुत ज्यादा अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा है कि, 'अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे और शराब घोटाले के आरोपी बन गए। केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी के विकास कार्यों का भी विरोध किया। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं, क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन में विश्वास दिखाया है।'

क्या कहा स्मृति ईरानी ने?

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली में आज एक इतिहास रचा है। मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर बीजेपी को सेवा का मौका दिया। सत्ता के अहंकार में चूर अरविंद केजरीवाल आज हारे हैं। मेरा ये मानना है कि जनता ने उन्हें मुक्त किया है कि वो अपने कुकर्मों के लिए आराम से जेल जा सकें।"

अरविंद केजरीवाल को मिली हार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट में 4,089 वोटों के अंतर से हरा दिया है, जो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक बहुत ही बड़ा झटका साबित हुआ है। प्रवेश वर्मा ने कहा है कि, 'यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ के बजाय सच्चाई, जुमलेबाजी के बजाय सुशासन और धोखे के बजाय विकास को चुना है। मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया है।'

Created On :   8 Feb 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story