दिल्ली चुनाव रिजल्ट: कार्यकर्ता की अचानक बिगड़ी तबीयत, पीएम ने बीच में रोका भाषण, बोले - 'कोई इन्हें...', देखें VIDEO

कार्यकर्ता की अचानक बिगड़ी तबीयत, पीएम ने बीच में रोका भाषण, बोले - कोई इन्हें..., देखें VIDEO
  • दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  • पीएम ने बीच में दो बार रोका भाषण
  • कार्यकर्ता की बीच में बिगड़ी तबीयत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया की जय की साथ की। दिल्ली में बीजेपी को मिली जीत पर कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी आप-दा से मुक्त हुई है।

पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है। उन्होंने आगे कहा आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है। उत्साह विजय का है, सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। आपने दिल खोलकर प्यार दिया। मैं दिल्लीवालों को नमन करता हूं।

केजरीवाल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, दिल्ली को मालिक होने का जिन्हें घमंड था, उनका सच से सामना हो भी गया है। दिल्ली के जनादेश से स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है।

पीएम ने बीच में दो बार रोका भाषण

पीएम ने अपने भाषण को बीच में दो बार रोका। पहली बार तब जब एक कार्यकर्ता तस्वीर लेकर पीएम की ओर इशारा कर रही थी तो उन्होंने कार्यकर्ता से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद पीएम ने हाथ जोड़कर कहा, "आपका उत्साह मेरे सिर आंखों पर, आपकी फोटो भी निकल चुकी है और वीडियो में भी आ चुका है। अब आप प्यार से बैठिए।"

इसके कुछ देर बाद पीएम को फिर अपना भाषण रोकना पड़ा। दरअसल, एक कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद पीएम ने अपना भाषण रोका और सुरक्षाकर्मियों से उसे पानी पिलाने को कहा। उन्होंने कहा, इनको नींद आ रही है या फिर तबीयत खराब है। कोई इन्हें पानी पिलाइए।"

Created On :   8 Feb 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story