दिल्ली चुनाव रिजल्ट: चुनाव हारे केजरीवाल...अब कौन संभागलेगा विपक्ष के नेता का पद? AAP ने किया साफ

चुनाव हारे केजरीवाल...अब कौन संभागलेगा विपक्ष के नेता का पद? AAP ने किया साफ
  • दिल्ली में आप को मिली शर्मनाक हार
  • विपक्ष के नेता को लेकर पैदा हो रहे सवाल
  • आप ने बीजेपी से जल्द ही सीएम चुनने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 70 सीटों में से 48 पर कब्जा जमाया है। वहीं बीते एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन चुनाव में बेहद ही निराशाजनक रहा। पिछले चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आप इस बार केवल 22 सीटों पर सिमट गई।

पार्टी की हार के बाद अब यह सवाल पैदा होने शुरू हो गए हैं कि उसकी ओर से विपक्ष के नेता का पद कौन संभालेगा? क्योंकि पार्टी के कई दिग्गज जैसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं।

जो पार्टी तय करेगी वो होगा

इस सवाल पर आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया, ''इस पर जो भी पार्टी तय करेगी वही होगा। अभी के लिए हम जनता के आभारी हैं कि 10 साल काम करने का मौका दिया। हम नई भूमिका में जनता के सारे मुद्दे उठाएंगे।'' न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका ने कहा, 'हमें 10 साल तक दिल्ली की जनता ने सेवा करने का मौका दिया। हमने 10 साल बहुत काम किए हैं। हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं। जनता का मत सिर आंखों पर। हम विपक्ष में होकर यह सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी जनता से किए वादे निभाए।'

पार्टी को चुनाव में मिली करारी हार की वजहों पर उन्होंने कहा, 'इस पर हमलोग बैठकर चर्चा करेंगे। हम लोग अपनी गलतियों से सीखने वाली पार्टी हैं और जो सुधार की जरूरत है सुधार लेंगे।'

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से मांग की कि वह जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान करे क्योंकि दिल्ली का शासन प्रभावित नहीं होना चाहिए और दिल्ली के हित में काम होना चाहिए।

आरोप कभी सिद्ध नहीं हुए

शनिवार को बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी ने अपने भाषण में यमुना का जिक्र किया था, साथ ही बड़ी घोषणा की थी। इसे लेकर आप प्रवक्ता ने कहा, 'हम कोशिश करेंगे कि बीजेपी ने जो भी वादे किए वह उसे पूरा करे।' उन्होंने कहा कि मैं यही उम्मीद करती हूं कि बीजेपी रचनात्मक राजनीति करेगी और दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करेगी।

उन्होंने आप नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, 'मुझे लगता है कि जब से आप बनी है हमारे ऊपर बहुत आरोप लगाए गए हैं। कभी सिद्ध नहीं हुए। हमारी कट्टर ईमानदार सरकार थी। केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं। इतना जनकल्याणकारी बजट दिया और मुनाफे का बजट दिया।'

Created On :   9 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story