दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'कोई किसी पर आरोप लगाता है तो उसके पास आधार होना चाहिए', बीजेपी नेताओं ने AAP पर साधा निशाना
- कल आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
- केजरीवाल ने आप उम्मीदवारों को खरीदने का लगाया आरोप
- बीजेपी ने किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार (08 फरवरी) को चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके विधायकों और उम्मीदवारों की खरीद फरोश्त का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा ने उनके उम्मीदवारों और विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए हैं।
केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपी की जांच करने की मांग की। इसके बाद एलजी ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक इसके बाद एसीबी की टीम केजरीवाल, संजय सिंह और विधायक मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची। टीम केजरीवाल के घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी और जांच करने के बाद उन्हें लीगल नोटिस देकर रवाना हो गई।
बीजेपी नेताओं ने आप पर साधा निशाना
इस पूरे मामले पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल भाजपा पर आरोप लगाते हैं और जब हम उन आरोपों को लेकर उपराज्यपाल से विनती करती हैं और वे ACB को भेजते हैं, तो आरोप लगाने वाले भाग जाते हैं। अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्हें कहां-कहां से फोन आए थे और उनकी सत्यता क्या है? जो आरोप लगाए गए थे वे सभी झूठे आरोप थे।"
वहीं, भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "भाजपा अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। भाजपा का एक शिष्टाचार है और अगर कोई गलत बात करेगा तो हम उसकी जांच करने के लिए ज़रूर कहेंगे। अगर कोई किसी पर आरोप लगाता है तो उसके पास आधार होना चाहिए और अगर आधार नहीं है तो लोगों को उनकी सच्चाई ज़रूर पता चल जाती है। "
Created On :   7 Feb 2025 8:38 PM IST