दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025: चुनाव में परास्त हुए AAP के धुरंधर, आतिशी, अमानतुल्ला खान गोपाल राय समेत इन नेताओं ने बचाई लाज, देखें पूरी लिस्ट

चुनाव में परास्त हुए AAP के धुरंधर, आतिशी, अमानतुल्ला खान गोपाल राय समेत इन नेताओं ने बचाई  लाज, देखें पूरी लिस्ट
  • दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा सरकार
  • आम आदमी पार्टी के इन नेताओं की हुई जीत
  • देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे। दिल्ली में भाजपा की करीब ढ़ाई दश्क के बाद जीत नसीब हुई है। जबकि, 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की हैट्रिक अधूरी रह गई है। वहीं, कांग्रेस अपना खाता खोलने में नाकाम रही। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में आप का वोट प्रतिशत 43.55 फीसदी के करीब दर्ज हुआ है।

आप के धुरंधरों की बड़ी हार

इस बार के नतीजों में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के कई बड़े नेता को हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि, आप से निवर्तमान सीएम आतिशी और उनकी कैबिनेट के तीन मंत्री मुकेश कुमार अहलावत, गोपाल राय और इमरान हुसैन पार्टी की लाज बचाने में सफल रहे। इसके अलावा मुस्लिम बहुल सीट ओखला भी आप ने जीत ली है। इस सीट से पार्टी ने अमानातुल्लाह खान को एआईएमआईएम के कैंडिडेट के सामने उतारा था। इसके अलावा आप के टिकट पर चुनाव लड़े कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह भी अपनी सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा दूसरी पार्टी से आप के टिकट पर चुनाव लड़े अनिल झा भी अपनी सीट बचाने में सफल हो गए हैं।

सीट कैंडिडेट

किराड़ी

अनिल झा

सुल्तानपुर माजरा

मुकेश कुमार अहलावत

सदर बाजार

सोम दत्त

चांदनी चौक

पुनरदीप सिंह शावने

मटिया महल

अली मोहम्मद इकबाल

बल्लीमारान

इमरान हुसैन

करोल बाग

विशेष रवि

पटेल नगर

प्रवेश रत्न

तिलक नगर

जरनैल सिंह

कालकाजी

आतिशी

दिल्ली कैंट

विरेंद्र सिंह काडियान

देवली

प्रेम चौहान

अंबेडकर नगर

डॉ. अजय दत्त

तुगलकाबाद

सही राम

बदरपुर

रामसिंह नेताजी

कोंडली

कुलदीप कुमार

सीमापुरी

वीर सिंह ढिंगन

सीलमपुर

चौधरी जुबैर अहमद

बाबरपुर

गोपाल राय

गोकलपुर

सुरेंद्र कुमार

बुराड़ी

ओखला

संजीव झा

अमानातुल्लाह खान

आप के इन उम्मीदवारों की जीत

बता दें, 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 53.57 प्रतिशत वोट मिले थे। लेकिन, इस बार चुनाव में उसे 10 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है। हालांकि विजयी नेताओं में कुछ कई हजार वोटों के मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है। इसके अलावा कोई 42 हजार तो कोई 29 हजार वोटों से जीता है। कालकाजी सीट से आतिशी ने 3521 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी को हराया है। जबकि, गोपाल राय ने 18994 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, ओखला सीट पर आप और भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन बाद में आप उम्मीदवार अमानातुल्लाह खान 23639 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं।

Created On :   8 Feb 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story