दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'ये छोटी-मोटी बातें', रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर ये क्या बोल गए शशि थरूर!

ये छोटी-मोटी बातें, रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर ये क्या बोल गए   शशि थरूर!
  • रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
  • गरमाई दिल्ली समेत देश की सियासत
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। सोमवार को चुनाव आयोग मतदान की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर जमकर विवाद हो रहा है।

बीजेपी नेता के इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह छोटी-मोटी बातें हैं। हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए। हमारे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और राजनीति में एक-दूसरे का अनादर न करें। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ अनादर किया जाए...हम भाजपा के लोगों के बारे में ऐसी बातें नहीं कह रहे हैं, उन्हें भी हमारे बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए।"

क्या था रमेश बिधूड़ी का बयान?

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने रविवार को प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होने कहा था, "वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे।" इसके बाद सियासी गलियारों में जमकर बवाल हुआ था। वहीं, विवाद ज्यादा होने पर बीजेपी प्रत्याशी ने सफाई पेश की। उन्होंने कहा, "अगर मेरे शब्दों से मातृशक्ति, माता-बहनों या किसी अन्य को आघात पहुंचा हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पहले अपनी गिरती हुई राजनीतिक स्थिति पर नजर डालें।"

रमेश बिधूड़ी के अलावा बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने आप के इन दोनों नेताओं की तुलना मोहम्मद गौरी और तैमूर लंग से करते हुए उन्हें लुटेरा कह दिया। रोहिणी में बीजेपी की रैली के दौरान बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजो ने भी लूटा उसी तरह केजरीवाल और अतिशी ने 10 सालों में लूटा।"

Created On :   5 Jan 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story