दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों से की मुलाकात, बोले - 'अपनी इमेज सुधारने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही AAP सरकार'

पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों से की मुलाकात, बोले - अपनी इमेज सुधारने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही AAP सरकार
  • पीएम मोदी ने दिल्ली में की छात्रों से मुलाकात
  • परीक्षा पर की चर्चा
  • आप की सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। प्रचार के अंतिम दिन (03 फरवरी) पीएम नरेंद्र ने छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, AAP अपनी सरकार की इमेज सुधारने के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि दिल्ली में AAP सरकार बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते। केवल उन्हीं बच्चों को आगे जाने दिया जाता है, जिनकी पास होने की गारंटी होती है।'

छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

PM ने AAP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'अगर उनका रिजल्ट खराब आता है, तो उनकी सरकार की इमेज खराब हो जाएगी। AAP सरकार अपनी इमेज सुधारने के लिए ऐसा कर रही है। ऐसा करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।'

दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार का शोर

आज शाम 5 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया। प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को एक ही दिन होगी। वहीं परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। यहां की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी आप में त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार सत्ता में काबिज होने की कोशिश में है। वहीं बीजेपी साल 1998 के बाद एक फिर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।

Created On :   3 Feb 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story