Delhi Assembly Election Result: 'हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा और सीटें भी', दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा और सीटें भी, दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
  • आज घोषित होगा दिल्ली चुनाव का रिजल्ट
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दिया बड़ा बयान
  • कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन करने की जताई उम्मीद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनावी नतीजों पर कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में काफी अच्छा रहेगा।

उन्होंने कहा, "हम वहां पर जीरो थे और जीरो से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा और हमारी सीटें भी बढ़ेंगी... हमारे नेतृत्व ने कई मजबूत निर्णय लिए जो पहले हो जाने चाहिए थे। निश्चित तौर पर दिल्ली से लेकर पूरे देश में कांग्रेस को लेकर एक मजबूत संदेश गया है।"

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

मतगणना के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। काउंटिंग के लिए बने 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिस कर्मियों सहित त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''सिर्फ अधिकृत कर्मियों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी सख्त वर्जित होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली पुलिस ने पहले ही सभी मतगणना केंद्रों सुरक्षा के मद्देनजर जांच कर ली है और गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रैफिक मैनेजमेंट योजना तैयार की है।'

किसकी बनेगी सरकार कल होगा तय

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। इसकी काउंटिंग आज यानी 8 फरवरी को होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि दिल्ली की सत्ता पर आप लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी या फिर बीजेपी 27 साल का सूखा खत्म करेगी। वहीं पिछले दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीतने वाली कांग्रेस खाता खोलेगी।

Created On :   8 Feb 2025 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story