Delhi Assembly Election Result 2025: आतिशी ने बचाई AAP की लाज, दिल्ली की सीएम ने कालकाजी सीट से दर्ज की अपनी जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को दी मात
![आतिशी ने बचाई AAP की लाज, दिल्ली की सीएम ने कालकाजी सीट से दर्ज की अपनी जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को दी मात आतिशी ने बचाई AAP की लाज, दिल्ली की सीएम ने कालकाजी सीट से दर्ज की अपनी जीत, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को दी मात](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401547-atishi.webp)
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे का दिन आज
- कालकाजी सीट से आतिशी ने की अपनी जीत दर्ज
- रमेश बिधूड़ी को हार का करना पड़ा सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने आम आदमी पार्टी की लाज रख ली है। सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव में हरा दिया है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी हार गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आतिशी ने करीब तीन हजार वोटों के मार्जिन से चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है। वह कभी आगे हुईं तो कभी पीछे और अंत में उन्होंने अपनी जीत दर्ज कर दी।
कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरा पानी
साल 2020 के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट से अपनी जीत हासिल की है। इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन कांग्रेस को यहां पर ज्यादा कुछ खास वोट नहीं मिले हैं। कांग्रेस यहां पर पांच हजार वोट भी नहीं जीत पाई है। बता दें, 5 फवरी को दिल्ली की कुल 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
मनीष सिसोदिया का क्या है कहना?
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी हार के बाद कहा है कि, जंगपुरा के लोगों ने बहुत ही प्यार दिया है। लेकिन 600 वोट से पीछे रह गए हैं। जिन उम्मीदवारों की जीत हुई है, हम उनको बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्या को वो ठीक करेंगे।
Created On :   8 Feb 2025 1:05 PM IST