दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें! AAP ने ईडी में की शिकायत, चुनाव से पहले वोटरों को कैश बांटने का लगाया आरोप

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किलें! AAP ने ईडी में की शिकायत, चुनाव से पहले वोटरों को कैश बांटने का लगाया आरोप
  • वोटरों में कैश बांटने के आरोपों से घिरे प्रवेश वर्मा
  • आम आदमी पार्टी ने ईडी में की शिकायत
  • संजय सिंह बोले कार्रवाई का भरोसा नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं को पैसे बांटने के मामले में घिरे बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उनके और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ईडी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को कथित तौर पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

'कार्रवाई का भरोसा नहीं'

शिकायत करने के बाद ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा, "ये शिकायत पत्र उन्होंने सिर्फ लिया है। कोई अधिकारी उनसे मिला नहीं इसलिए कोई कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला है इसलिए ईडी क्या करेगी इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता। लेकिन, आधिकारिक रूप से ये शिकायत पत्र उन्हें मिल चुका है जिसकी रिसीविंग हमें मिली है।"

कैश बांटने का लगाया आरोप

बता दें कि मतदाताओं में कैश बांटने के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेर रही है। विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले कैंश कांड की एंट्री ने सूबे की सियासत गरमा दिया है। बुधवार को दिल्ली सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर वोटरों में कैश बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि लोगों के मतदाता कार्ड देखकर पैसे बांट रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार प्रवेश शर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते पकड़े गए हैं।

लिफाफे में दिए 1100 रुपए

इस दौरान उन्होंने एक फोटो जारी कर दावा किया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा अपने आवास पर महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं। उन्होंने ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील भी की थी। उन्होंने कहा कि, 'प्रवेश वर्मा को जो सरकारी बंगला सांसद के तौर पर मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों से महिला वोटर्स को बुलाया गया। उनका वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए।'

Created On :   26 Dec 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story