दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें! फर्जी वोटर वाले बयान को लेकर पटना में दर्ज हुई FIR

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें! फर्जी वोटर वाले बयान को लेकर पटना में दर्ज हुई FIR
  • केजरीवाल के फर्जी वोटर मामले पर गरमाई सियासत
  • बिहार बीजेपी नेताओं ने आप संयोजक पर साधा निशाना
  • बीजेपी युवा मोर्चा प्रवक्ता ने पटना में दर्ज कराई एफआईआर

डिजिटल डेस्क, पटना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले बयान पर दिल्ली के साथ ही पूरे देश की सियासत गरमा गई है। अब उनके खिलाफ शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की ओर से जिस तरीके से बिहारवासियों एवं उत्तर प्रदेश की महान जनता के खिलाफ टिप्पणी की गई है यह कहीं न कहीं अशोभनीय है। पटना के गांधी मैदान थाने में मैंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। अरविंद केजरीवाल ने हम लोगों को गाली दी है। न्यायालय से आग्रह करेंगे कि इन्हें जेल भेजा जाए।"

क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल?

बीते गुरुवार को अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत करने चुनाव आयुक्त से मिलने गए थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की थी। जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि वोटर आईडी बनवाने के लिए 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार आवेदन किए गए हैं। नई दिल्ली एक लाख वोटों की विधानसभा है, उसमें 13 हजार नए लोग कहां से आ गए? पिछले 15 दिनों में 13 हजार नए वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं। साफ है कि यूपी और बिहार से ला लाकर, फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

बिहार में सियासत तेज

अरविंद केजरीवाल के बयान से बिहार में सियासत गरमा गई है। एनडीए नेताओं की तरफ से केजरीवाल के बयान पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने एक्स पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी, आपकी राजनीति का आधार यूपी और बिहार के मेहनती लोगों का पसीना रहा है, जिनके वोट से आप मुख्यमंत्री बने थे! लेकिन अब जब दिल्ली में चुनावी पारा चढ़ा है, तो आप बिहार और यूपी के लोगों के प्रति अपने कटु शब्दों से नफरत फैलाने में लगे हैं! याद रखें, दिल्ली के विकास में, आपकी कुर्सी तक पहुंचने में बिहारवासियों का बड़ा योगदान है।"

उन्होंने आगे लिखा, "अब यह बंद कीजिए, इन राज्यों के मेहनतकश नागरिकों को नीचा दिखाने और क्षेत्रवाद की राजनीति करने की आपकी हरकतें अब नहीं चलेंगी! बिहार और यूपी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए! आपको तुरंत सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए!"

Created On :   10 Jan 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story