केरल: सीपीआईएम ने पूर्व मंत्री मरियम एलेक्जेंडर बेबी को पार्टी का नया महासचिव नियुक्त किया

- 16 सदस्यों में से 11 मेंबर्स ने एमए बेबी के नाम का समर्थन किया
- केरल सरकार के पूर्व मंत्री मरियम एलेक्जेंडर बेबी
- बेबी केरल के कोल्लम जिले के प्रक्कुलम के निवासी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीपीआईएम ने केरल सरकार के पूर्व मंत्री मरियम एलेक्जेंडर बेबी को पार्टी का नया महासचिव नियुक्ति किया है। सीपीआईएम पार्टी की 24वीं पार्टी कांग्रेस बैठक में ये फैसला लिया गया। पार्टी के पोलित ब्यूरो के 16 सदस्यों में से 11 मेंबर्स ने एमए बेबी के नाम का समर्थन किया। एमए बेबी केरल के कोल्लम जिले के प्रक्कुलम के रहने वाले हैं।
70 वर्षीय मरियम एलेक्जेंडर बेबी जिन्हें एमए बेबी के नाम से जाना जाता है। बेबी ने सीपीआईएम की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद बेबी पार्टी की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े। साल 1986 से 1998 तक सीपीआईएम की तरफ से राज्यसभा के सांसद रहे।
अभी तक प्रकाश करात अस्थायी तौर पर पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सीपीआईएम महासचिव बनने की दौड़ में एमए बेबी के अतिरिक्त ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवाले का भी नाम भी शामिल था । सीपीआईएम के प्रमुख बनने वाले एमए बेबी केरल से दूसरे नेता हैं। इनसे पहले ईएम नंबूदरीपाद भी ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
आपको बता दें सीताराम येचुरी के निधन के बाद से पार्टी में महासचिव का पद खाली था। सीपीआईएम पार्टी की कांग्रेस बैठक रविवार को तमिलनाडु के मदुरैइ में संपन्न हुई थी। आयोजित बैठक में पार्टी के महासचिव के तौर पर एमए बेबी के नाम पर मुहर लगी।
Created On :   6 April 2025 3:02 PM IST